Dhar News: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक अंडर-कंस्ट्रक्शन ब्रिज के सर्विस लेन में फंसने की वजह से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यहां बारिश का पानी जमा होने के कारण दो युवक फंस गए थे. इनमें से एक की मौत हो गई. अब मृतक के परिजनों और जयस संगठन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुल निर्माण करने वाली एजेंसी और अधिकारियों पर FIR की मांग की है.
पाइप के खुले तार में फंसे युवक
घटना धार जिले के उमरबन के समीप ग्राम लवानी सुरानी की है. यहां खुज नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास मिट्टी से बनाए गए सर्विस रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. मांडू से लौट रहे दो दोस्त पानी भरे सर्विस रोड की गहराई जांचने उतरे थे. इस दौरान 22 वर्षीय युवक अमित परमार (पटेल) के पैर और गले में सर्विस रोड पर बिछाए गए पाइप के खुले तार फंस गए. पानी की गहराई और करंट जैसी स्थिति में वह वहीं डूब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
दोस्त हुआ घायल
उसका दूसरा साथी कालू निगम भी इस हादसे में घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह पुल पिछले तीन सालों से बन रहा है, लेकिन बेहद धीमी गति से. इस जगह पर पहले भी सात हादसे हो चुके हैं.
विधायक, परिजनों और जयस संगठन ने सौंपा ज्ञापन
अब इस मामले में विधायक डॉ. हिरालाल अलावा ने मृतक के परिजनों और जयस के नेताओं के साथ उमरबन थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और विभागीय अफसरों के खिलाफ धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाए.
ये भी पढ़ें- Attention: पासपोर्ट सेवा का सर्वर डाउन, भोपाल-इंदौर के अपॉइंटमेंट हो सकते हैं कैंसिल
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या किसी की जवाबदेही तय होती है या फिर यह हादसा भी बाकी मामलों की तरह फाइलों में ही दफन हो जाएगा.
