Vistaar NEWS

Dhar: पीथमपुर में पुलिस ने ट्रक से 63 लाख रुपये की 479 पेटी शराब जब्त की, महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे आरोपी

Police seized 479 boxes of illegal liquor from a truck in Pithampur, Dhar

धार के पीथमपुर में पुलिस ने ट्रक से 479 पेटी अवैध शराब जब्त की

MP News: धार जिले के पीथमपुर (Pithampur) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार यानी 18 जनवरी की रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 479 पेटी शराब जब्त की. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. धार पुलिस लगातार नशे के विरूद्ध एक्शन ले रही है. तस्करों की धरपकड़ कर रही है.

जब्त की गई 63 लाख रुपये कीमत

पुलिस के द्वारा जब्त की गई शराब की कीमत 63 लाख रुपये बताई जा रही है. अवैध शराब ट्रक में भरकर महाराष्ट्र की और ले जायी रही थी. वही इस मामले अवैध शराब परिवहन करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर के रिमांड की मांग की है. पुलिस पूरे मामले पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:  रिटायर्ड सहायक बैंक प्रबंधक के ठिकाने पर EOW का छापा, 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का हुआ खुलासा, 8 लाख कैश भी बरामद

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर वाहन में अवैध शराब भरकर महाराष्ट्र की ओर ले जायी का रही है. सूचना पर तत्काल टीम को सक्रिय कर मुंबई-आगरा राजमार्ग पर चेकिंग हेतु लगाया गया. बताए गए उक्त आयशर वाहन को टीम ने घेरा बंदी कर रोका तो जांच में ट्रक के अंदर अवैध शराब की पेटियां पाई गईं.

वाहन चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर शराब के विषय के पूछताछ की गई तो किसी प्रकार के वैध कागज नहीं पाए गए. शराब मक्सी से होकर बड़वानी की ओर ले जायी जा रही थी. जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनयम के तहत अपराध दर्ज कर शराब और वाहन सहित कुल 63 लाख रुपए की जब्ती की गई.

Exit mobile version