Dhirendra Shastri: प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) सोमवार को मध्य प्रदेश के दतिया जिला पहुंचे. यहां पीतांबरा पीठ पहुंचकर उन्होंने मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए. साथ ही पीठ परिसर स्थित प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया. विधि-विधान से पूजा-पाठ करने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Bageshwar) ने हिंदू राष्ट्र और मुर्शिदाबाद को लेकर एक बार फिर से बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मां पीतांबरा से भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की प्रार्थना की है. साथ ही यह भी प्रार्थना की है कि मुर्शिदाबाद से हिंदूओं का पलायन रुके.
मुर्शिदाबाद से हिंदूओं के पलायन रोकने माई से की प्रार्थना
छतरपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दतिया जिला स्थित प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ पहुंचे. यहां उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन किए. साथ ही प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया.
पूजा करने के बाद बागेश्वर धाम के पीठधीश धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘मैं जब भी यहां से निकलता हूं माता भगवती से आशीर्वाद जरूर लेता हूं. माता की मुझ पर कृपा भी है. मैंने मां पीतांबरा से भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने की प्रार्थना की है. साथ ही ये भी प्रार्थना की है कि मुर्शिदाबाद से हिंदूओं का पलायन रुके.’
अगर हिंदू एकजुट न हुआ तो यहां भी बंग्लादेश जैसे हालात बन जाएंगे
उन्होंने आगे कहा- ‘भारत में अगर हिंदू जागेगा नहीं तो यह हर जगह होगा. सबसे ज्यादा दुर्भाग्य की बात यह है कि वहां का हिंदू कायरता कर रहा है. अपने ही देश का हिंदू डरकर भाग रहा है. अगर आज नहीं जागे तो कल नहीं जाग पाएंगे. हिंदुओं द कश्मीर फाइल, जो देखी है उसका लाइव प्रसारण अब भारत में होने लगा है. अगर हिंदू अभी भी नहीं सुधरेगा और संभलेगा तो हिंदू घट भी जाएगा, बंट भी जाएगा, टूट भी जाएगा और हिंदू मिट भी जाएगा. हम सब प्रयत्न कर रहे हैं. मुर्शिदाबाद के हिंदुओं से कहना है कि एक रहो और जुड़े रहे. भागो मत और बिछड़ो मत.’
ये भी पढ़ें- US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का इंडिया कनेक्शन
हिंदूओं की मदद करें
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि मुद्दे को गंभीरता से समझना जरूरी है और सरकार को चाहिए कि वह धरातल पर उतरकर हिंदुओं की मदद करें.
