MP News: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के संकल्प की आज फिर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चर्चा बनी रही. मंच पर नहीं बैठने का संकल्प लेने वाले दिग्विजय सिंह गणतंत्र दिवस के मौके पर पीसीसी दफ्तर में ध्वजारोहण के लिए बने मंच पर नहीं चढ़े. हालांकि वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंच पर जाने के लिए कहा, लेकिन वचनबद्ध दिग्विजय सिंह नीचे खड़े रहे. वहीं अपने नेता के मंच पर नहीं पहुंचने पर दिग्गी गुट के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और विभा पटेल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी मंच पर जाने से परहेज किया.
जीतू और कमलनाथ के समर्थक रहे मंच पर
गणतंत्र दिवस के मौके पर पीसीसी में हुए कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्वजारोहण किया और इस दौरान उनके साथ कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और जीतू पटवारी के समर्थक कुणाल चौधरी मंच पर मौजूद रहे.
कब लिया था मंच पर नहीं बैठने का संकल्प
28 अप्रैल 2025 को ग्वालियर में आयोजित कांग्रेस के सम्मेलन में मंच पर अधिक भीड़ होने के बाद वहां मौजूद दिग्विजय सिंह नाराज हो गए थे, और उन्होंने अपने भाषण के दौरान ही एलान कर दिया था कि आज के बाद वे किसी भी मंच पर नहीं बैठेंगे, जब भाषण की बारी आएगी तब ही मंच पर आएंगे. हालांकि जब भी उनसे मंच पर नहीं बैठने का सवाल किया जाता है, तब वे कार्यकर्ताओं से नजदीकी की बात कहते नजर आते हैं.
ये भी पढे़ं- पद्म पुरस्कारों का ऐलान, MP की 4 शख्सियतों को किया जाएगा पद्मश्री से सम्मानित
