Vistaar NEWS

Indore: दिग्विजय सिंह को शीतला माता बाजार जाने से रोका गया, मुस्लिम कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद दुकानदारों से मिलने पहुंचे थे

In Indore, Digvijay Singh was stopped by the police from going to Sheetla Mata market.

इंदौर में दिग्विजय सिंह को पुलिस ने शीतला माता बाजार जाने से रोका.

Indore News: इंदौर में शीतला माता बाजार में दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को शीतला माता बाजार जाने से प्रशासन ने रोक दिया है. दिग्विजय सिंह शीतला बाजार में व्यापारियों से मुलाकात करने गए थे. वहीं व्यापारियों ने भी दिग्विजय सिंह का विरोध किया है, साथ ही जिहादी मानिसकता का समर्थन करने का आरोप लगाया है.

भाजपा विधायक के बेटे ने व्यापारियों से की थी अपील

इंदौर में कई दुकानदारों ने मुस्लिम कर्मचारियों को अपनी दुकान से निकाल दिया है. भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने जिहादी मानसिकता वालों को दुकानों से हटाने की अपील की थी. शीतला माता बाजार के व्यापारियों ने एकलव्य गौड़ की बात मानते हुए कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. जिसके बाद से ही यहां माहौल गरमा गया है. इस बीच दिग्विजय सिंह शीतला माता बाजार के व्यापारियों से बात करने पहुंचे थे.

व्यापारियों ने दिग्विजय सिंह के विरोध में लगाए पोस्टर

इंदौर की शीतला माता बाजार से व्यापारियों को निकाले जाने के बाद दिग्विजय सिंह भी पहुंचे थे वे व्यापारियों से बात करने गए थे. लेकिन दुकानदारों ने दिग्विजय सिंह का भी विरोध शुरू कर दिया. व्यापारी दिग्विजय सिंह का विरोध करने के लिए चूड़ी लेकर लिए थे. हालांकि पुलिस ने दिग्विजय सिंह को शीतला माता मंदिर जाने से रोक दिया.

व्यापारियों ने भगवा रंग में रंगी दुकानें

इंदौर के शीतला माता बाजार के व्यापारियों ने दुकानों को भगवा रंग में रंग दिया और कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. व्यापारियों का कहना है कि जिहादी मानसिकता को बाजार में नहीं रहने देंगे. इसके साथ ही अपनी दुकानों पर ‘जिहादी मानसिकता की समर्थक आपस जाओ’ के पोस्टर लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल और जबलपुर में I Love Muhammad कैंपेन, हिंदू संगठनों ने कहा- भड़काने के लिए लगाए पोस्टर

Exit mobile version