Vistaar NEWS

अजब एमपी का गजब भ्रष्टाचार! डिंडोरी में 120 रुपये का लड्डू खाकर फूंक ली 3700 की बीड़ी, 2 सचिवों पर कार्रवाई

Symbolic picture

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां ग्राम पंचायतों में शासकीय आयोजनों के लिए बीड़ी, लड्डू और किराये के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. जिले की समनापुर जनपद की ग्राम पंचायत अंडई और बजाग जनपद की ग्राम पंचायत मझियाखर के दो बिल वायरल हो रहे हैं. इन बिलों में सरपंच सचिव ने बीड़ी के लिए 3700 रुपये और लड्डू के लिए 1440 रुपये का भुगतान करा लिया. सबसे रोचक बात ये है कि एक लड्डू 120 रुपये में खरीदा गया. कार्यक्रम में शामिल के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष की गाड़ी के लिए 2500 रुपये का भुगतान कर दिया.

10 बोरी बीड़ी के लिए बिल पास कराया

सोशल मीडिया पर दो बिल वायरल हो रहे हैं. लड्डूओं के लिए 1440 रुपये की राशि का भुगतान किया गया, यानी एक लड्डू 120 रुपये का हुआ. लड्डू किसने खाया, इसकी कोई जानकारी नहीं है. 10 बोरी बीड़ी के लिए 3700 रुपये का बिल भी पास करवा लिया.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: ओल्ड अशोका गार्डन और विवेकानंद पार्क का बदला जाएगा नाम, नगर निगम की बैठक में मिल सकती है मंजूरी

दो पंचायत सचिवों पर कार्रवाई

मामला सामना आने के बाद जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद दो सचिवों को निलंबित करने का आदेश दिया है. इनमें मझियाखार गांव की पंचायत सचिव सीता सिंह और अंडई गांव के पंचायत सचिव प्रेम सिंह मरकाम है. मरकाम पर नशे को बढ़ावा देने के मामले में भी कार्रवाई की गई है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा.

Exit mobile version