Vistaar NEWS

‘मैं दिनेश नहीं बिलाल हूं’, अब तू बुर्का पहन’, MP लव जिहाद के बाद युवती से रेप

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

MP love jihad: मध्य प्रदेश में एक बार लव जिहाद का मामला सामने आया है. राजधानी भोपाल में बिलाल ने पहले तो दिनेश बनकर हिंदू युवती से दोस्ती की और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवती को जब सच्चाई का पता चला तो आरोपी बिलाल ने युवती के साथ मारपीट की और दबाव बनाकर युवती को बुर्का भी पहनाया.

‘जबरन घर में घुसकर 2 बार रेप किया’

पूरा मामला भोपाल के कोहेफिजा इलाके का है. यहां की रहने वाली 25 साल की युवती से बिलाल नाम के शख्स ने पहले तो दिनेश बनकर दोस्ती की और फिर जबरन घर में घुसकर रेप किया. वहीं जब युवती को बिलाल की सच्चाई का पता चला तो उसने बिलाल का विरोध किया. इसके बाद बिलाल ने युवती के साथ जमकर मारपीट की.

‘मैं दिनेश नहीं बिलाल हूं, अब बुर्का पहन’

युवती ने बताया कि वह शादीशुदा है. कुछ साल पहले बिलाल नाम के शख्स ने अपनी पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की थी. इस दौरान आरोपी ने किराए पर चलवाने के लिए कार खरीदवाने की बात कही. आरोपी ने अपने दोस्तों से युवती मिलवाकर कार का सौदा भी करवा दिया. लेकिन जब सच्चाई का पता चला तो उसने कहा कि मैं दिनेश नहीं बिलाल हूं. अब तुझे बुर्का पहनना होगा. आरोपी बिलाल ने युवती को जबरदस्ती बुर्का पहनाने की कोशिश की. इतना ही नहीं पहचान जानने के बाद युवती ने बिलाल से दोस्ती तोड़ दी. लेकिन वह फिर भी युवती के पीछे पड़ा रहा और पति को जान से मारने की धमकी देकर जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

बिलाल से तंग आकर आखिरकार युवती ने पुलिस से आरोपी की शिकायत की है. वहीं पुलिस ने आरोपी दिनेश उर्फ बिलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी 8 नवंबर को MP आएंगे, पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लेंगे ‘क्लास’, BJP के नैरेटिव से लड़ने की देंगे टिप्स

Exit mobile version