Vistaar NEWS

MP News: इंदौर से तीन शहरों के लिए 1 अगस्त से बंद होंगी फ्लाइट्स, लगातार यात्रियों की कम संख्या बनी वजह

flight (file photo)

फाइल इमेज

MP News: इंदौर से तीन शहरों का हवाई संपर्क 1 अगस्त को टूट जाएगा. अब यात्री जोधपुर, नासिक और उदयपुर के लिए सीधी उड़ान नहीं भर सकेंगे. इंडिगो एयरलाइंस इन शहरों के लिए ऑपरेशन बंद करने जा रही है. विमान कंपनी ने एक महीने पहले ही बुकिंग बंद कर दी थी. अब यात्रियों को या तो रेल मार्ग से या अन्य शहरों से हवाई मार्ग से तीनों शहरों की यात्रा तय करनी होगी.

यात्रियों की कम संख्या बनी वजह

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर और महाराष्ट्र के नासिक तक सीधी फ्लाइट्स बंद होने वाली है. बताया जा रहा है कि लगातार कम हो रही संख्या फ्लाइट्स बंद करने का कारण बनी. वहीं एयरलाइंस कंपनी के द्वारा बताया गया है कि रोटेशन प्रक्रिया के तहत किया गया है. हर साल अलग-अलग शहरों के लिए विंटर शेड्यूल और समर शेड्यूल जारी किया जाता है. इसके तहत कुछ शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू की जाती हैं और कुछ शहरों के लिए बंद कर दी जाती हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: CM मोहन यादव BSL ग्लोबल आउटरीच समिट में होंगे शामिल, टेक्सटाइल उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे

16 शहरों के लिए फ्लाइट्स होती हैं संचालित

इंदौर से हर दिन 16 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट्स संचालित होती हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, विशाखापट्टनम जैसे शहर शामिल हैं. शारजाह के लिए भी फ्लाइट संचालित होती है. वहीं 20 जुलाई से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लिए विमान सेवा शुरू हुई है. इंदौर मध्य प्रदेश का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के लिए इंदौर हवाई अड्डे से फ्लाइट उपलब्ध नहीं है.

Exit mobile version