MP News: ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी की जमानत मंजूर हो गई है. राजू ईरानी पर आगजनी मामले में केस दर्ज था. मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद जिला न्यायालय ने राजू ईरानी की जमानत को स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने गुजरात के सूरत से राजू ईरानी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद इसी मामले में राजू ईरानी 7 दिनों तक पुलिस रिमांड पर था.
वकील ने कहा- दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है
मामले में शनिवार को भोपाल कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी गई थी. राजू ईरानी की ओर से अधिवक्ता जफर राजा और नजर राजा कोर्ट में पेश हुए. राजू के वकील ने दलील देते हुए कहा कि आगजनी के मामले में दोनों पक्षों में पहले ही समझौता हो चुका है. हालांकि अन्य मामलों में राजू ईरानी के खिलाफ जांच और पूछताछ जारी रहेगी.
आगजनी के मामले में राजू ईरानी लंबे समय से फरार चल रहा था. अब महाराष्ट्र पुलिस राजू ईरानी से तीन दिनों तक पूछताछ करेगी.
अलग-अलग राज्यों में कई वारदातों को दिया अंजाम
राजू ईरानी 6 गैग को संचालित करता था. अलग-अलग राज्यों में चोरी, लूट समेत जमीन को हड़पने जैसी कई वारदातों को कैसे अंजाम दे चुका था. राजू पूरी योजना बनाकर काम करता था. सूरत से गिरफ्तार के बाद पुलिस ने राजू ईरानी को 7 दिन के लिए रिमांड पर लिया था. कोर्ट में पेश होने के बाद राजू ईरानी को जेल भेज दिया गया था.
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए राजू ईरानी ने खुद को निर्दोष बताया.उसने कहा था कि वह कोई डकैत नहीं है, बल्कि गरीबों की मदद करता है.
