Vistaar NEWS

Bhopal: डॉक्टर की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- बच्चा नहीं हुआ तो ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे

Kiran Meena with her husband (File Photo)

किरण मीणा अपने पति के साथ(File Photo)

MP News: भोपाल के अयोध्या नगर में एक डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें महिला ने बताया है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है. 17 सितंबर की शाम को जब डॉक्टर की पत्नी घर में अकेली थी तब उसने खुदकुशी की.

पति और उसकी दो गर्लफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया

बुधवार शाम को 6 बजे किरण मीणा घर में अकेली थी. घर वालों ने कॉल किया लेकिन कॉल पिक नहीं हुआ. इसके बाद भाई चेक करने के लिए घर पहुंचा. जहां किरण का शव फंदे पर लटका मिला. घटना के बाद पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया. जिसमें मृतका किरण मीणा ने अपनी मौत का जिम्मेदार पति और उसकी दो गर्लफ्रेंड को जिम्मेदार बताया है. मरने से पहले किरण ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा. सुसाइड नोट में उसने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा रही है.

14 साल पहले हुई थी शादी

किरण मीणा की शादी 14 साल पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर संजय देशवाली से हुई थी. लेकिन शादी के 14 साल भी जाने के बाद भी दोनों को बच्चा नहीं हुआ. जिसके कारण ससुराल वाले महिला को प्रताड़ित कर रहे थे. महिला ने सुसाइड नोट में बच्चे नहीं होने की वजह से ससुरवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृतका किरण मीणा सेम कॉलेज से एमए इंग्लिश लिट्रेचर की पढ़ाई कर रही थी. महिला को बच्चे नहीं हुए थे, इसलिए पति ने उसे कुछ दिनों पहले तलाक का नोटिस दिया था, जिससे वो डिप्रेशन में थी. वहीं पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.

सुसाइड नोट में लिखी बातें

सुसाइड से पहले किरण ने लिखा, ‘मैं लिखना तो बहुत कुछ चाहती हूं, लेकिन पति और उसके घरवालों ने मुझे केवल सुसाइड नोट लिखने लायक छोड़ा है. मेरी मौत के जिम्मेदार मेरा पति, उसके घर वाले और उसकी दो गर्लफ्रेंड हैं. पति डॉक्टर संजय देशवाली, उसका भाई दुर्गा प्रसाद देशवाली, मां कल्लो बाई, बहनें मथुरा, लता, ममता और निजी बैंक में काम करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड और उसकी कजिन यह सब मेरी मौत के जिम्मेदार है.

पति की फैमिली बच्चे नहीं होने के कारण मुझे टॉर्चर करती है. ये लोग पति की दूसरी शादी कराने पर तुले हैं. संजय मुझसे बात भी नहीं करते और तलाक चाहते हैं. अब मैं और इंसल्ट बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसलिए यह कदम उठाने जा रही हूं. मेरी हिंदी राइटिंग अच्छी नहीं है, सॉरी मेरी लाश और मेरा सारा सामान और इस फ्लैट की चाबी मेरे मम्मी-पापा को दे देना. मेरे मरने के बाद मेरी हर चीज पर मम्मी और पापा का हक होगा. लव यू मम्मी पापा. सब अपना खयाल रखना. मैं एक बहुत बुरी बेटी हूं.सॉरी मेरा अंतिम संस्कार सिर्फ अपनी बेटी के रूप में करना, मेरे ही पैसा का इस्तेमाल कर अंतिम संस्कार करना. स्कूटी पी-1 पार्किंग में है.

ये भी पढे़ं: CM मोहन यादव का एक रूप ऐसा भी…रोती महिला के सिर पर रखा हाथ, कहा- बहन कभी रोना नहीं

अगले महीने 16 तारीख को होनी थी कोर्ट में सुनवाई

परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले महीने 16 तारीख को डॉक्टर और उसकी पत्नी के तलाक के मामले की कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन इससे पहले ही महिला ने सुसाइड कर लिया.

किरण का पति डॉक्टर संजय देशवाली इसी साल 11 अप्रैल को किरण को लेकर उसके मायके छोड़ आया था. इसके बाद से ही पति गायब है. उसी दिन डॉक्टर ने फोन पर महिला को एक सुसाइड नोट भेजा. इसमें लिखा कि तुम अपना ध्यान रख सकती हो. तुम बहुत अच्छी हो, लेकिन मैं खुदकुशी कर रहा हूं, मेरे शरीर को मरने के बाद मेडिकल विद्यार्थियों को देना. इसके बाद संजय अगले दिन तक नहीं लौटा तो ससुरालवाले ने अयोध्यानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

लड़की के परिवार वालों का आरोप है कि दामाद लड़की से पीछा छुड़ाने के लिए ऑस्ट्रिया भाग गया है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतका के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके आधार पर डॉक्टर को ढूंढा जा रहा है.

Exit mobile version