Attack On Excise Department Team: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अवैध शराब की सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. 3 बदमाशों ने आबकारी टीम के साथ मारपीट की और शासकीय दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए. जिसके बाद टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. उटीला थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
अवैध शराब की सूचना पर गई थी टीम
घटना उटीला थाना क्षेत्र में शनिवार की है. लेकिन मामला अब सामने आया है. आबकारी विभाग को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद आबकारी उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीणा अपनी टीम के साथ छापेमारी करने टिहोली गांव पहुंचे थे. टीम में एसआई शिवा रघुवंशी समेत सात आरक्षक और दो महिला आरक्षक भी शामिल थीं. लेकिन तभी आरोपी करू बाथम और उसके पिता बाबूलाल बाथम ने गाली गलौच शुरू कर दिया इसके बाद आरोपियों का एक और साथी बंटी यादव भी मौके पर आ गया. तीनों ने मिलकर टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने शासकीय दस्तावेज भी फाड़ दिए. जिसके बाद मामला बिगड़ता देख आबकारी टीम को जान बचाकर भागना पड़ा.
पुलिस ने कहा- आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी
उपनिरीक्षक मीणा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. उटीला थाना प्रभारी शिवम राजावत ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bhopal: MANIT में फूड प्वाइजनिंग से छात्रों की तबीयत बिगड़ी, 20 से ज्यादा अस्पताल पहुंचे; कहा- शिकायत के बाद भी मेस में सुधार नहीं