Doordarshan New Logo: दूरदर्शन ने अपने लोगो का रंग बदल लिया है. इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी दलों केंद्र सरकार पर दूरदर्शन का भगवाकरण करने का आरोप लगाया है. वहीं अब इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब भगवा रंग का ऐसा विरोध है तो वो कांग्रेस अपने झंडे से भगवा रंग हटाए. कांग्रेस चाहती क्या है? कांग्रेस और वामपंथी सोच पर शर्म भी आती है और हंसी भी आती है. उन्होंने कहा, “वामपंथी और विरोधी दल को ये समझ नहीं आता है कि भगवा हमारे त्याग और वैराग्य का प्रतीक है. सूर्य संस्कृति का वाहक है.”
सीएम ने कहा, “अब भगवा रंग का ऐसा विरोध है तो वो कांग्रेस अपने झंडे में भगवा रंग हटाकर दिखा दें. कांग्रेस पूरी सनातन संस्कृति, हिंदू संस्कृति को अपमानित करने का काम करती है. मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस इसके लिए क्षमा प्रार्थी रहेगी. दूरदर्शन का लोगो में सफेद की जगह नारंगी रंग आया. भगवा रंग आया. यह त्याग का प्रतीक है. मैं उम्मीद करता हूँ कि कांग्रेस माफ़ी मांगेगी.
#WATCH | On the colour of Doordarshan's logo changed from red to saffron, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says "There is shame, laughter and anger at Congress and the leftist thinking. Now Congress has objection to saffron color. What does Congress want? The leftist and opposition… pic.twitter.com/7c8ur9jtM2
— ANI (@ANI) April 21, 2024
राहुल गांधी के दौरे पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज मध्य प्रदेश दौरे पर भी मोहन यादव ने निशाना साधा है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि शुरू से कांग्रेस और राहुल गांधी की सोच के लिए चिंता होती है. वो सदैव सेना के पराक्रम पर प्रश्न उठाते हैं, अग्निवीर योजना पर प्रश्न उठाते हैं. उनकी सोच देश को दुर्भाग्यपूर्ण व्यवस्था में ले जाती है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आज छत्तीसगढ़ दौरा, तीन चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
मंगलवार को डीडी न्यूज का बदला था लोगो
दरअसल, बीते मंगलवार को डीडी न्यूज ने अपना नया लोगो लांच किया था. इस बदलाव की घोषणा करते हुए डीडी न्यूज ने नए लोगो के साथ वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हालांकि, हमारे मूल्य वही हैं, अब हम एक नए अवतार में उपलब्ध. एक ऐसी समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं देखी गई. बिल्कुल नए डीडी न्यूज का अनुभव करें. हमारे पास यह कहने का साहस है-गति से अधिक सटीकता, दावों से अधिक तथ्य और सनसनीखेज से ऊपर सच्चाई. अगर यह डीडी न्यूज पर है, तो यह सच है.