Vistaar NEWS

Mandla: DPC 60 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार; जैसे ही पत्नी ने लिफाफा लिया, EOW ने मौके से दोनों को पकड़ लिया

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Mandla News: मध्य प्रदेश के मंडला में एक डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ गया है. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि डीपीसी स्कूल की मान्यता के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की मांग की थी. जिसमें 50 हजार रुपये पहले ही दिए जा चुके थे. लेकिन जैसे ही डीपीसी ने बचे हुए पैसे लिए वैसे ही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी को लिफाफा देते हुए किया गिरफ्तार

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को डीपीसी के रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. आरोप है कि स्कूल की मान्यता के लिए डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा ने एक लाख 20 हजार रुपये घूस मांगी थी. जिसमें 5 दिन पहले पहली रकम के 50 हजार रुपये स्कूल संचालक रविकांत नंदा से ले भी लिया था. लेकिन 23 सितंबर को जैसे ही 60 हजार रुपये का लिफाफा पत्नी को दिलवाया, वैसे ही EOW ने डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा और उसकी पत्नी आरती को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

मामले में एपीसी अवधेश नारायण पांडे को भी आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि उन्होंने भी स्कूल संचालक से रिश्वत मांगी थी. बताया जा रहा है कि EOW ने तीन लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है. वहीं इस कार्रवाई से शिक्षा और प्रशासनिक विभागों में मचा हड़कंप मच गया है. फिलहाल EOW आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘सरकार फ्री फंड में पैसे बांट रही’, लाडली बहना योजना पर BJP विधायक ने ही उठा दिए सवाल

Exit mobile version