MP News: अगर आप कागज या प्लास्टिक के कप डिस्पोजल कप में चाय-काफी पीते हैं तो ये खबर आपके के लिए है. कागज के कप में चाय पीने वालों को सावधान होने की जरूरत है. जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें कैंसर होने का खतरा है. भोपाल सीएमएचओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके नागरिकों से अपील की है कि इसका इस्तेमाल ना करें.
‘स्वास्थ्य के लिए चिकनाई युक्त जहर है’
भोपाल सीएमएचओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है. प्रेस विज्ञप्ति में अपील करते हुए लिखा, ‘प्रिय नागरिकों कागज के कपों का बहिष्कार करें. स्वास्थ्य और पर्यावरण को बचाएं. हाल के अध्ययनों से पता चला है कि जिस कागज के कप में आप चाय या कॉफी पीते हैं. वह आपके स्वास्थ्य के लिए चिकनाई युक्त जहर है. इन कपों की प्लास्टिक परत गर्म होने पर पिघलकर हानिकारक रसायन छोड़ती है. जो भविष्य में कैंसर और हार्मोन संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है.’
‘घर से अपना कप लाएं’
सीएमएचओ ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए अपील करते हुए आगे लिखा, ‘अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा कांच, चीनी मिट्टी या स्टील का स्टील का दोबारा इस्तेमाल होने वाला कप साथ रखें. आप घर से अपना कप लेकर आएं.’
‘छोटा सा बदलाव काफी फायदेमंद है’
भोपाल सीएमएचओ ने दुकानदारों से भी अपील की है. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुकानदारों से अपील है कि कृपया प्लास्टिक लाइन वाले कपों के बजाय पर्यावरण के अनुकूल वाले विकल्पों का इस्तेमाल करें.
सीएमएचओ ने अपील करते हुए आगे लिखा, ‘अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए इस छोटी सी आदत में बदलाव करें. यह बदलाव आपके लिए और पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है.’
ये भी पढे़ं: क्या है समाधान योजना? जिसका CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ, बोले- 90 लाख बिजली उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ होगा
