Vistaar NEWS

MP News: खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान 11 लोगों की मौत का मामला, फरार ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा

The absconding driver was caught during the Durga idol immersion in Khandwa.

खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में फरार ड्राइवर पकड़ा गया.

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत के मामले में फरार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर दीपक किराड़े को उसके मामले के गांव आरूद से हिरासत में लिया है. पकड़े जाने के बाद ड्राइवर खुद को निर्दोष बता रहा है.

‘आयोजन समिति वाले ही जबरन ले गए’

वहीं पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर दीपक किराड़े ने बताया,’ कि ‘आयोजन समिति वाले ही जबरन ले गए थे. मुझे किसी ने नहीं बताया कि वहां पुलिया टूटी हुई है. मैं खुद ट्रैक्टर के नीचे 15 मिनट तक फंसा रहा. मेरे सिर में चोट लगी है. फिर भी मैंने 3 बच्चों को जिंदा बाहर निकाला. हादसे में मेरे भतीजे आयुक की भी मौत हो गई. मेरी चचेरी दो बहनें घायल हैं. मैं निर्दोष हूं.’

ये भी पढे़ं: ‘विदेशी मीडिया को इंटरव्यू में भारत के लोकतंत्र को गाली देते हैं’, RSS पर राहुल गांधी के बयान पर भड़के मंत्री विश्वास सारंग

मूर्ति विसर्जन के दिन हुआ बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के खंडवा में नवरात्रि उत्सव के बाद गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया था. पंधाना थाना क्षेत्र के जामली और अर्दला गांव के पास देवी विसर्जन के लिए पुलिया पार कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक नदी में जा गिरी, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 9 साल के बच्‍चे समेत 25 साल के युवा शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने की थी पीड़ित परिजनों से मुलाकात

इस दर्दनाक हादसे के बाद शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा के पंधाना पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी और हादसे में जान गंवाने वालों को सभी 11 लोगों को श्रद्धां‍जलि दी थी. हादसे में जिन 11 लोगों की मौत हुई है वे सभी एक ही गांव के है और सभी मृतकों का आज ही अंतिम संस्कार किया गया.

Exit mobile version