Vistaar NEWS

Indore: 5 करोड़ का सोना चोरी करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, 4 किलो 800 ग्राम गोल्ड बरामद, जानिए कैसे की थी पूरी प्लानिंग

The accused driver and his accomplice who stole gold worth Rs 5 crore.

5 करोड़ का सोना चुराने वाला आरोपी ड्राइवर और उसका साथी.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में 5 करोड़ के सोने की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने आरोपी ड्राइवर और उसके साथी को गुजरात के पालमपुर से गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किया हुआ 4 किलो 800 ग्राम पूरा सोना बरामद कर लिया है. सर्राफा व्यापारी के ड्राइवर ने ही अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की पूरी घटना को अंजाम दिया था.

गुजरात के पालमपुर से हुई गिरफ्तारी

घटना 9 जुलाई की है. गुजरात का एक व्यापारी करीब 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर इंदौर सैंपल के लिए आया था. इस दौरान व्यापारी छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में होटल में रुका था और अपने मैनेजर और ड्राइवर के सहारे सोना गाड़ी में बाहर ही छोड़कर आया था. तभी मैनेजर बाल कटवाने चला गया, इस दौरान आरोपी ड्राइवर मसरूर सोना समेत गाड़ी लेकर भाग गया. इसके बाद व्यापारी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी.

क्राइम ब्रांच DCP राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर और उसके एक साथी प्रेमपाल सिंह ने पहले से ही चोरी की प्लानिंग बनाई हुई थी. क्राइम ब्रांच की टीम टेक्नॉलजी के जरिए आरोपियों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी. वारदात के बाद इन्होंने आगे गाड़ी भी बदल दी थी. आरोपी सोने को खपाने की फिराक में थे लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने उससे पहले ही आरोपियों को गुजरात के पालमपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को गिरफ्तार करके वापस इंदौर लाया गया है.

ये भी पढ़ें: Betul: 13 साल के आदिवासी छात्र को हॉस्टल के अंदर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, बुरी तरह झुलसा

‘घटना में व्यापारी की लापरवाही भी सामने आई’

9 जुलाई को गाड़ी समेत सोना चुराने की पूरी घटना CCTV कैमरे में भी कैद हुई थी. वीडियो में देखा गया था कि गुजरात से इंदौर आया व्यापारी गाड़ी बाहर छोड़कर होटल के अंदर गया था,.लेकिन तभी मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर गाड़ी समेत सोना लेकर रफू चक्कर हो गया.

वहीं क्राइम ब्रांच DCP राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में व्यापारी की लापरवाही भी सामने आई है. गुजरात से वो सिर्फ दो लोगों के सहारे इतना सोना गाड़ी से लेकर इंदौर आ गए.

Exit mobile version