Vistaar NEWS

Indore News: इंदौर में बाइक चलाने वालों पर ड्रोन की नजर, हेलमेट नहीं पहना तो घर आ जाएगा ई-चालान

In Indore, challans were issued for not wearing helmets

सांकेतिक तस्‍वीर

Indore News: मध्य प्रदेश में दोपहिया वाहन चालकों के लिए अब हेलमेट पहनना पूरी तरह अनिवार्य कर दिया गया है. चालक के साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना जरूरी हो गया है. इन नियमों को तोड़ने वालों पर चालान और भारी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

इंदौर में तेजी से हो रही कानूनी कार्रवाई

आर्थिक राजधानी इंदौर में यह कानून सख्ती से लागू है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अभी भी हेलमेट पहनने से बच रहे हैं. चौराहों पर लगातार पुलिस की चेकिंग चल रही है. रोजाना हजारों चालकों के कैमरे से ई-चालान बनाए जा रहे हैं, वहीं ड्रोन कैमरों के जरिए भी निगरानी की जा रही है. अब तक 17 हजार से अधिक चालान कट चुके हैं, फिर भी सिर्फ करीब 20 प्रतिशत लोग ही हेलमेट पहनकर सड़क पर उतर रहे हैं.

पुलिस कमिश्नर ने संभाला मोर्चा

स्थिति को देखते हुए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. सोमवार को वे व्हाइट चर्च चौराहे पर आयोजित हेलमेट जागरूकता अभियान में पहुंचे और वाहन चालकों से दस्तावेज चेक करने के साथ ही योग्य लोगों को हेलमेट भेंट किए. एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह और ट्रैफिक डीसीपी आनंद कलादगी भी उनके साथ मौजूद रहे. जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और अन्य दस्तावेज पूरी तरह सही मिले, उन्हें प्रशंसा स्वरूप हेलमेट प्रदान किया गया, जबकि नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के बाद सुरक्षा का महत्व समझाते हुए हेलमेट भी दिया गया.

कमिश्नर ने बुजुर्ग दंपती को हेलमेट पहनाकर किया सम्‍मानित

अभियान के दौरान कमिश्नर ने एक बुजुर्ग दंपती को स्वयं हेलमेट पहनाकर सम्मानित किया. हेलमेट पहनकर आने वाले लोगों की प्रशंसा भी की गई और उन्हें उपहार दिए गए. कई वाहन चालकों ने संकल्प लिया कि वे आगे से न केवल खुद यातायात नियमों का पालन करेंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. इस जागरूकता कार्यक्रम में अंकुर रिहेब सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अंकुर अग्रवाल और उनकी टीम ने सहयोग दिया. मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, निरीक्षक, यातायात स्टाफ, ट्रैफिक प्रहरी और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं- अब राजधानी भोपाल में होगी किसी भी जगह की रजिस्ट्री, अपने जिले जाने की जरूरत खत्म

Exit mobile version