Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स जिहाद मामले में परत दर परत कई खुलासे हो रहे हैं. आरोपी शारिक मछली को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है, वहीं PFI आतंकी संगठन से उसके परिवार के तार जुड़ते दिखाई दे रहे हैं, हालांकि एक पीड़ित सामने आया है, जिसने मछली परिवार पर कई आरोप लगाए हैं.
पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप
पीड़ित परिवार का आरोपी की कई सालों से शारिक मछली उस पर दबाव बना रहा है कि वह आर्म्स की सप्लाई करें. इसके साथ ही पीड़ित ने आरोप लगा है कि बम सप्लाई के लिए भी दबाव बनाया गया था, जिसको लेकर साल 2020 में क्राइम ब्रांच और गृह मंत्रालय से पीड़ित ने शिकायत की थी. इसके बावजूद अबतक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब क्राइम ब्रांच ने शारिक मछली को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Bhopal News: 27% आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा का सीएम हाउस का घेराव, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
हर एंगल से की जा रही है जांच
लव जिहाद, ड्रग्स जिहाद, ब्लैकमेल, धर्मांतरण और आर्म्स की सप्लाई जैसी बात क्राइम ब्रांच की जांच के दौरान सामने आई है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच हर एंगल से जांच कर रहा है, हालांकि अभी तक पांच आरोपियों को पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जैसे-जैसे पीड़ित सामने आ रहे हैं उसके आधार पर भी जांच क्राइम ब्रांच की देखने को मिल रही है. हालांकि मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है, जब कोई पीड़ित सामने आ रहा है तो उसके आधार पर भी जांच शुरू की जा रही है.
