Vistaar NEWS

Drugs Jihad: पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन पर मछली गैंग का कब्जा, सीमांकन बाद होगी कार्रवाई, 34 दिन बाद भी शारिक पर FIR नहीं

Shariq Ahmed, Shahwar, Shariq Machli (file photo)

शारिक अहमद, शाहवर, शारिक मछली (फाइल तस्वीर)

Drugs Jihad: भोपाल के कोकता इलाके में स्थित मछली परिवार की हवेली पर बुलडोजर कार्रवाई करने के बाद अब इससे जुड़े मामलों में कार्रवाई तेज हो गई है. मछली गैंग से जुड़ी संपत्तियों की बारीकी से जांच की जा रही है. अब पशुपालन विभाग ने सीमांकन के लिए आवेदन दिया है. विभाग का कहना है कि कोकता बाईपास पर स्थित 99 एकड़ जमीन पर मछली परिवार ने कब्जा किया है. सोमवार को इस जमीन का सीमांकन किया जाएगा. इसके बाद मछली परिवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

20 लोगों को नोटिस जारी किया

मध्य प्रदेश पशुपालन विभाग का कहना है कि 20 लोगों ने कब्जा कर रखा है. प्रशासन को रिकॉर्ड खंगालने के लिए कहा गया है. प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है और 20 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. रिकॉर्ड्स के अनुसार भोपाल के कोकता बाईपास पर मछली परिवार के नाम लगभग 26 एकड़ जमीन है. इस जमीन के 12 एकड़ में कोर्टयार्ड प्राइम नाम की कॉलोनी में 250 प्लॉट बेचे गए हैं. वहीं 14 एकड़ जमीन लोधी बिल्डर्स को बेची गई, जहां कस्तूरी कॉलोनी बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की सरकार कुरीतियों की वजह से गिरी…दिग्विजिय सिंह ने पार्टी का किया बंटाधार…’, कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने कसा तंज

34 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR

ड्रग्स जिहाद, लव जिहाद, ड्रग्स तस्करी, दुष्कर्म और जमीन हड़पने जैसे मामलों में शारिक मछली का नाम बार-बार सामने आ रहा है. इन सबके बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. ड्रग्स जिहाद मामले में यासीन अहमद और शाहवर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर आरोप है कि ये लोग लड़कियों और महिलाओं को ड्रग्स से नशा कराकर बेहोशी की हालत में वीडियो बना लेते थे और ब्लैकमेल करते थे. पुलिस की कार्रवाई में सामने आया है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड शारिक मछली है.

Exit mobile version