Vistaar NEWS

MP News: यासीन अहमद ड्रग्स पार्टी के लिए 12 से 25 हजार रुपये वसूलता था, क्राइम ब्रांच की पूछताछ में हुआ खुलासा

accused yasin ahmed and shawar ahmed (file photo)

आरोपी यासीन अहमद और शावर अहमद (फाइल फोटो)

MP News: ड्रग्स जिहाद मामले में क्राइम ब्रांच मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली समेत दूसरे आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. यासीन ड्रग्स पार्टी आयोजित करने के लिए 12 से 25 हजार रुपये लेता था. इसके अलावा ड्रग्स के लिए अलग से राशि वसूली जाती थी. वहीं आरोपी के मोबाइल से पुलिस को कई रेव पार्टियों को वीडियो और फोटोज मिले हैं.

नाइट क्लब और पब पर एक्शन की तैयारी

क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले में अभियान चलाकर जाकर जांच की जा रही है. नाइट क्लब और पब में ड्रग्स पार्टी के लिए मीटिंग की जाती थी. नाइट क्लब और पब को नोटिस जारी किया गया है. उनके कर्मचारियों के बारे में जानकारी मांगी गई है. कर्मचारियों का क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यासीन कई जिलों में डीजे का काम करता था. पार्टी में जाकर वो लड़की और लड़कों को ड्रग्स के लिए टारगेट करता था.

क्या है पूरा मामला?

ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद के खिलाफ निशातपुरा पुलिस थाने में छेड़छाड़ और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी. यह FIR 16 जनवरी 2025 को एक युवती ने तस्कर यासीन से प्रताड़ित होकर दर्ज कराई थी. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी ने बताया था कि यासीन ने युवती के मंगेतर को किसी मामले में जेल भिजवा दिया था. मंगेतर के जेल जाते ही युवती की शादी टूट गई थी, जिस कारण यासीन ने युवती पर यातनाएं शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: Indore News: शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

जानकारी के मुताबिक ड्रग्स तस्कर यासीन ने पहले क्लब डांस और पब के नाम फिर डरा-धमकाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने चाहे. जब युवती ने इसका विरोध किया तो यासीन ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने छेड़छाड़ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और धमकाने की धाराओं में उसके खिलाफ FIR दर्ज की थी.

Exit mobile version