Bhopal News: राजधानी भोपाल में पुलिस की पिटाई से DSP के साली की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने DSP के साले उदित गायके पर जमकर डंडों से पीटा. जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए एम्स में ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें पुलिस कर्मी युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
2 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए
पूरा मामला भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र का है. जहां DSP के साले की मौत का मामला सामने आया है.आरोप है कि देर रात पार्टी के दौरान पुलिस ने युवक उदित की पिटाई की थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पिटाई के बाद बेहोश हुए उदित को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. मामले में दो आरक्षकों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित किया गया है.
AIIMS में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद काफी तनाव की स्थिति बन गई है. ऐसे में एम्स अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जोन 2 डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि पांच डॉक्टर का पैनल पोस्टमॉर्टम कर रहा है. पीएम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी है. पुलिस के मुताबिक, पिपलानी निवासी उदित पुत्र राजकुमार गायकी वीआईटी कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था.उसके पिता एमसीबी कर्मी और मां टीचर हैं. जबकि बहनोई डीएसपी हैं और फिलहाल बालाघाट में पदस्थ हैं.
रात में ढाई बजे डांस कर रहा था उदित
उदित दोस्तों के साथ सी सेक्टर इंद्रपुरी में रात करीब ढाई बजे डांस कर रहा था और शोर मचा रहा था. इसी दौरान पुलिस टीम ने उदित और उसके दोस्तों को पकड़कर मारपीट की और थाने ले आए. परिजन का आरोप है कि उसके साथ थाने में भी मारपीट की गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद पुलिस उसे एम्स अस्पताल ले गई. वहीं पुलिस का कहना है कि उसे थाने नहीं लाया गया था.
