Vistaar NEWS

CM मोहन यादव का दुबई दौरा, निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात की, बोले- एमपी में व्यापार और निवेश की अपार संभावनाएं

Dubai: CM Mohan Yadav met investors, said- Madhya Pradesh has immense possibilities

दुबई: सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से मुलाकात की, बोले- मध्य प्रदेश में अपार संभावनाएं

CM Mohan Yadav Dubai Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई दौरे पर हैं. ये उनके दो देशों के दौरे पर दूसरा दिन है. सीएम सोमवार को उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश और व्यापार के अपार संभावनाएं मौजूद है.

‘एयर एंबुलेंस, फ्लाइट सेक्टर में अच्छी संभावना है’

उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज (सोमवार यानी 14 जुलाई) सुबह से अलग-अलग चर्चाओं को दौर शुरू हुआ है. सबसे पहले हमारे महावाणिज्यदूत और एंबेसी के लोगों के साथ विस्तार से चर्चा हुई. हमारी सरकार विदेश में कैसे आसानी से व्यापार करे, सरकार किन-किन क्षेत्रों में व्यापार कर सकती है, उस पर गहन विचार-विमर्श हुआ.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे मध्यप्रदेश में खदानें भी हैं, उद्योग भी हैं, फूड पार्क भी हैं. हमने अलग-अलग व्यापारियों से सेक्टर को लेकर चर्चा की. हमने वन-टू-वन बैठक में भी निवेशकों से अच्छी बात की. एयर एंबुलेंस, फ्लाइट सेक्टर में अच्छी संभावना है. भारत सरकार के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश एविएशन में जो काम कर रहा है, उसमें भी दुबई सहयोग देने को तैयार है.

निवेशकों ने इन सेक्टर्स के लिए दिखाई रुचि

बैठकों के दौरान वेलनेस, हेल्थ, एनर्जी, सर्विस सेक्टर में अच्छे सुझाव मिले. निवेशकों ने गोल्ड माइनिंग, डायमंड माइनिंग समेत कई सेक्टर में निवेश करने के लिए रुचि दिखाई.

ये भी पढ़ें: MP: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, बालाघाट में एक लाख 90 हजार ऐंठे, 2 आरोपी अरेस्ट

बीएपीएस मंदिर का दौरा किया

सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से पहले दुबई प्रवास के दौरान बीएपीएस हिन्दू मंदिर में दर्शन किये. इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. यह मंदिर नागर शैली में बना हुआ है. यह यूनाइटेड अरब अमीरात का सबसे बड़ा मंदिर है.

Exit mobile version