Vistaar NEWS

MP News: ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट रद्द, लोगों के विरोध के कारण झुका प्रशासन

Omkareshwar (File Photo)

ओंकारेश्वर(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश में तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के विरोध के कारण प्रशासन ने ये फैसला लिया है. ममलेश्वर महलोक के लिए प्रस्तावित जगह को लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों से बात की और प्रोजेक्ट को रद्द करने का फैसला लिया.

ओंकारेश्वर में 3 दिनों से ठप पड़ा था व्यापार

ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट के कारण बड़ी संख्या में घरों और दुकानों को विस्थापित किया जा सकता था. जिसके कारण लोगों में काफी नाराजगी थी. 3 दिनों से लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इसके कारण दुकानें बंद पड़ी थीं. ऑटो और नाव संचालन भी बंद था. लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही थी. जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया था. ऐसे में ओंकारेश्वर पहुंचने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत हो रही थी. जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारियों ने ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट रद्द करने का फैसला लिया.

जन भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया फैसला

ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही संत समाज ने भी आपत्ति जताई थी. संत समाज ने इसे परंपरा के विपरीत बताते हुए इसका विरोध किया था. वहीं अब प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा था. इसलिए जनभावना को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट को रद्द करने का फैसला लिया गया. ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट को 120 करोड़ की लागत से सिंहस्थ-2028 से पहले पूरा करने का लक्ष्य था.

ये भी पढ़ें: MP News: पन्ना में BJP विधायक प्रहलाद लोधी पर जमीन हड़पने का आरोप, लोटते हुए शिकायत करने पहुंचा व्यक्ति

Exit mobile version