Vistaar NEWS

E-Rickshaw Ban: भोपाल के बाद जबलपुर में ई-रिक्शा पर बैन, स्कूली बच्चों को नहीं ले जा सकेंगे, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

E-rickshaw (file photo)

ई-रिक्शा (फाइल तस्वीर)

E-Rickshaw Ban: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को लाने और जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब जबलपुर में भी स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल जाने के लिए पेट्रोल-डीजल और सीएनजी से चलने वाली बस या ऑटो का उपयोग किया जाए.

दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया फैसला

ये निर्णय ई-रिक्शा के पलटने और दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लिया गया है. ऑटो और स्कूल बस की तुलना में ई-रिक्शा वजन में हल्के होते हैं, जिससे इनके पलटने की संभावना ज्यादा होती है. इससे पहले भोपाल में भी ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया गया था.

अभिभावक और चालक दोनों को होगी परेशान

जबलपुर जिला कलेक्टर की ओर से ई-रिक्शा पर बैन लगाने का आदेश दे दिया गया है लेकिन उसके विकल्प तैयार किए गए हैं. इससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसके साथ ही अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है. बड़ी संख्या स्कूली बच्चे ई-रिक्शा से विद्यालय जाते हैं. वहीं ये आदेश ई-रिक्शा चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कई ऐसे चालक हैं जिन्होंने बैंक से फाइनेंस पर ई-रिक्शा खरीदा है, अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट हो गया है.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: ओल्ड अशोका गार्डन और विवेकानंद पार्क का बदला जाएगा नाम, नगर निगम की बैठक में मिल सकती है मंजूरी

भोपाल के 12 रूट पर ई-रिक्शा बैन

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने करीब 3 दिन पहले बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ई-रिक्शा पर बैन लगाया था. बच्चों को स्कूल से लाने और ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने शहर के 12 अहम रूट पर ई-रिक्शा को चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Exit mobile version