Vistaar NEWS

MP Budget Session: विधानसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.52 लाख पहुंची, प्राइमरी सेक्टर का योगदान भी घटा

Economic survey presented in Madhya Pradesh assembly before the budget

मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया

MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट (Economic Survey Report) पेश की. साल 2024-25 के लिए मध्य प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी रिपोर्ट पेश की गई. वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले 2024-25 में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है. जहां राज्य की GSDP 13.53 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर ये 15.03 लाख करोड़ रुपये हो गई.

GSDP में 11.05 फीसदी की बढ़ोतरी

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में प्रदेश की GSDP में 11.05 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे साल 2023-24 से 2024-25 में 1.49 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई. जहां राज्य की GSDP 13.53 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर ये 15.03 लाख करोड़ रुपये हो गई

ये भी पढ़ें: भारत की जीत के जश्न पर हुड़दंग मचाने पर किया गंजा, पुलिस ने निकाला जुलूस, विधायक बोलीं- गलत कार्रवाई की

प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रचलित भाव पर शुद्ध प्रति व्यक्ति आय 1,52,615 रुपये हुई. ये आय साल 2011-12 में 38,497 रुपये थी. वहीं स्थिर भाव पर प्रति व्यक्ति आय 70,434 रुपये हो गई.

राज्य सकल घरेलू उत्पाद 4.11% रहने का अनुमान

वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुसार प्राथमिक क्षेत्र का अर्थव्यवस्था में योगदान 44.55 से घटकर 44.36 फीसदी पहुंच गया है. वहीं साल 2023-24 में फसल उत्पादन 31.10 फीसदी था जो 2024-25 में 30.90% हो गया. पशुधन में 0.03% की बढ़ोतरी हुई. वर्ष 2023-24 में 7.42 प्रतिशत पशुधन था. वर्ष 2024-25 में 7.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई. मध्य प्रदेश में दूध के मुकाबले अंडा और मांस का प्रोडक्शन ज्यादा बढ़ा. बीते वर्ष के मुकाबले दूध उत्पादन 5.98% बढ़ा. अंडा उत्पादन में 9.65% और मांस उत्पादन में 9.57% की बढ़ोतरी हुई. वर्ष 2024 -25 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद 4.11% रहने का अनुमान है.

Exit mobile version