MP Budget Session: मध्य प्रदेश में सोलहवीं विधानसभा का पांचवा (बजट सत्र) 10 मार्च सोमवार से शुरू हुआ. इस सत्र के पहले दिन कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच तनातनी देखने को मिली. कांग्रेस विधायक काले नकाब पहनकर विधानसभा पहुंचे. सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया. कांग्रेस के विधायक यह भी कह रहे थे कि राज्य के कई ज्वलंत मुद्दों और कानून व्यवस्था पर चर्चा से बचने के लिए ही विधानसभा का सत्र कम दिनों का रखा गया है. बजट सत्र की अवधि को कम रखने के विरोध में विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायकों ने चेहरे पर काले कपड़े का नकाब पहनकर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. विधानसभा परिसर में विधायकों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
उमंग सिंघार ने सरकार पर लगाए आरोप
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार सत्र की अवधि कम रखकर चर्चा से मुंह छिपा रही है. जनता के सवालों से बच रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर सत्र की अवधि को सीमित कर रही है, ताकि विपक्ष के सवालों का जवाब देने से बच सकें. उमंग सिंघार ने कहा कि सांकेतिक रूप से काला नकाब पहनकर हम यह संदेश दे रहे हैं कि सरकार जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ रही है. सत्र की अवधि बढ़ाकर ही विपक्ष और जनता के सवालों का जवाब दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच, हादसे में कई नेता घायल
बीजेपी के विधायक गंगाजल लेकर पहुंचे
जबलपुर उत्तर से बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने पवित्र गंगाजल लाते समय जूते या सैंडिल भी नहीं पहनी थी. यह सब राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुआ. यह सत्र 10 मार्च यानी कि सोमवार से ही शुरू हुआ है और 24 मार्च को समाप्त होगा. वहीं इंदौर के पास स्थित महू में 9 मार्च की रात चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर निकाले जा रहे विजयी जुलूस के दरमियान दो संप्रदायों के आमने-सामने आने के बाद पथराव आगजनी हुई. तोड़फोड़ की घटना को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की.
बजट सत्र के लिए कुल 2,939 सवाल दर्ज कराए
सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने बजट सत्र के लिए कुल 2,939 सवाल दर्ज कराए हैं. विधानसभा सचिवालय को ऑनलाइन 1,785 सवाल मिले हैं. जबकि 1154 सवाल ऑफलाइन जमा किए गए हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन और बीजेपी विधायक का गंगाजल लेकर आना चर्चा में रहा. ध्यानाकर्षण की 118, स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 24, शून्यकाल की 13 सूचनाएं प्राप्त हई हैं.
ये भी पढ़ें: मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, हादसे में एक की मौत, 18 लोग घायल
12 मार्च को पेश किया जाएगा बजट
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सत्र का उद्घाटन किया. इसमें 11 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 मार्च को 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश करेंगे. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपने भाषण में नदियों को जोड़ने की योजना ‘नदी जोड़ो’ परियोजना का जिक्र किया. इस परियोजना से राज्य के जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन होगा और जल संकट कम होगा.
राज्यपाल ने सरकार के कामकाज की रिपोर्ट
बजट सत्र में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेश सरकार के कामकाज की रिपोर्ट दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने क्या-क्या किया है. इसके साथ ही बताया कि अब सरकार आगे क्या करने वाली है. भविष्य की योजनाओं, परियोजनाओं और विकास गतिविधियों का भी खाका पेश किया.
15 दिनों के सत्र में होंगी 9 बैठकें
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 24 मार्च तक चलेगा. 15 दिनों के सत्र में 9 बैठकें होंगी. 11 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. वहीं 12 मार्च को वित्त मंत्री वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे. 13 मार्च को प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी.
इधर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक होमवर्क करके सवाल पूछने आए हैं
सदन में विपक्ष घेराव की तैयारी में
सौरभ शर्मा केस, धान उपार्जन में घोटाला, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी जैसे मुद्दों को लेकर सदन में विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.
