Vistaar NEWS

MP News: सौरभ शर्मा के घर से दो लोगों की गिरफ्तारी, ED ने 7 ठिकानों पर की थी छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

ED arrested two people from Saurabh Sharma's house

सौरभ शर्मा के घर से ED ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

MP News: परिवहन विभाग (Transport Department) में पूर्व आरक्षक रहे सौरभ शर्मा के घर से शनिवार को ED ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक इनमें से एक शख्स सौरभ शर्मा हो सकता है. राजधानी भोपाल के घर पर ED शनिवार सुबह से ही निगरानी रखे हुए है. इसके साथ ही लगातार छानबीन कर रही है. शर्मा पर ED ने पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

ED ने 7 ठिकानों पर कार्रवाई की

आरोपी सौरभ शर्मा के 7 ठिकानों पर ED ने शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को कार्रवाई की. इसमें सौरभ के करीबियों के खाते की जानकारी भी शामिल है. इन बैंक खातों से देवास की फर्म में 7 करोड़ रुपये की राशि के लेनदेन का ब्यौरा मिला है. इनके अलावा और भी दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीराम तिवारी मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार बनाए गए, वीर भारत ट्र्स्ट के न्यासी सचिव हैं

अनुकंपा नियुक्ति के खिलाफ शिकायत

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर ग्वालियर एसपी और लोकायुक्त एसपी के पास शिकायत दर्ज की गई है. इस शिकायत में कहा गया है कि सौरभ द्वारा दी गई जानकारी झूठी थी. इसके अलावा मांग की गई है कि उस समय ग्वालियर के कलेक्टर, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए.

ग्वालियर जिले के एसपी धर्मवीर सिंह को यह शिकायत सीनियर एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने की है. वहीं दूसरी शिकायत लोकायुक्त एसपी को RTI एक्टिविस्ट संकेत साहू ने की है.

ये भी पढ़ें: भोपाल-उज्जैन में हुई तेज बारिश, मावठे ने बढ़ाई ठंडक, रीवा-रायसेन में भीगा अनाज, आज भी बारिश का अलर्ट

234 किलो चांदी और 8 करोड़ रुपये कैश मिला था

19 दिसंबर को लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर छापेमारी की थी. यहां से 234 किलो चांदी और 8 करोड़ रुपये कैश की बरामदगी की गई थी. इसके कुछ दिन बाद IT की सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान भोपाल के मेंडोरी के जंगल से एक लावारिस कार मिली. इस कार से 54 किलो सोना बरामद हुआ था. ये कार ग्वालियर RTO में रजिस्टर्ड है. जिसका मालिक सौरभ का दोस्त चेतन गौर निकला था.

इसी कार से एक डायरी मिली थी. इसमें 100 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा था. प्रदेश के 52 जिलों में RTO अधिकारियों के पैसे देने का जिक्र मिला था.

Exit mobile version