Vistaar NEWS

Indore News: कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर ED का छापा, सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, घर के बाहर CRPF के जवान तैनात

ED raids at Congress leader Golu Agnihotri's house

ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर छापा मारा

Indore News: इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की है. शहर के चंदन नगर इलाके में स्थित उनके घर के बाहर CRRP के जवानों को तैनात किया गया है. अग्निहोत्री पर क्रिकेट और टेनिस के मैचों पर सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता दुबई से कनेक्शन है.

12 दिसंबर की कार्रवाई से जुड़ रहे तार

12 दिसंबर को ED ने इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में कार्रवाई की थी. तीनों शहरों में 5 जगहों पर छापेमारी की गई थी. उज्जैन पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR के आधार पर ED ने जांच शुरू की. इस मामले में आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल कर सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था. पीयूष चोपड़ा से गोलू अग्निहोत्री को जोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: MP हाई कोर्ट ने सरकार से पुलिस थानों में बने धार्मिक स्थलों की लिस्ट मांगी, 7 दिन की दी मोहलत

दुबई से लौटते ही ED ने हिरासत में लिया

बताया जा रहा है कि गोलू अग्निहोत्री सोमवार यानी 16 दिसंबर को दुबई से इंदौर लौटे थे. ED ने उन्हें एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया. इसके बाद से लगातार उनके घर पर छापेमारी की जा रही है.

कांग्रेस में कितना बड़ा कद है?

गोलू अग्निहोत्री को पूर्व सीएम कमलनाथ का समर्थक माना जाता है. वे वर्तमान में इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं. उन्होंने साल 2013 और 2018 में इंदौर-4 विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी की थी. लेकिन दोनों बार टिकट नहीं मिला. इसके बाद उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया.

Exit mobile version