Indore News: मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. गुरुवार को ED ने रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश सहारा के ठिकानों पर छापेमारी की है. शहर के पलासिया इलाके में स्थित बंगले पर ED की टीम ने छापेमारी की है. यहां से 5 से ज्यादा अधिकारी मौजूद हैं. घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
राजेश सहारा पर 3,225 करोड़ कर्ज
साल 2021 में 58 करोड़ रुपये के लोन घोटाले के मामले में FIR दर्ज हुई थी. उसी मामले में ED की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. राजेश सहारा पर 3,225 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की डिफॉल्टर्स की लिस्ट में कैलाश शहारा का नाम विजय माल्या से भी ऊपर था.
ये भी पढ़ें: सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का धरना खत्म, सदन में बोलने का मौका न मिलने से थे नाराज
रुचि सोया क्या है?
रुचि सोया को अब रुचि सोया इंडस्ट्री लिमिटेड के नाम से जाना जाता है. ये इंदौर बेस्ड फूड ऑयल कंपनी है. इस कंपनी की नींव राजेश सहारा के पिता कैलाश सहारा ने रखी थी. साल 2019 में पंतजलि ग्रुप ने इसे 4,350 करोड़ रुपये की लागत से खरीद लिया.