Vistaar NEWS

MP Assembly Session: जयवर्धन सिंह ने उठाया सीएम स्वेच्छानुदान में गड़बड़ी का मुद्दा, बोले- फर्जी अस्पताल को दिए गए 50 लाख

EIGHTH day of monsoon session of Madhya Pradesh Legislative Assembly

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आठवां दिन

MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है. सदन की कार्यवाही जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगी. इसके बाद प्रश्न काल और शून्य काल समेत दूसरी कार्यवाही की जाएगी. आज मोटरवाहन कराधान विधेयक पर चर्चा होगी.

कई विधायकों ने लगाए ध्यानाकर्षण

अमरपाटन से कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने उमराही मधुरियान गांव को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कराने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. वहीं बुरहानपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने इंटीग्रेटेड पैक हाउस में चोरी से बने हालात और किसान कल्याण को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है. इसके साथ ही डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने विद्यालयों के जर्जर भवन को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा है.

विनय कुशवाहा

सदन में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक पेश किया.

विधेयक पर आधे घंटे तक चलेगी चर्चा

कांग्रेस विधायक भैरो सिंह बापू ने कहा कि मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक से बड़ी हानि हो रही है, बस वाले परेशान हैं. लोकेशन डिवाइस, पैनिक बटन के लिए 15 हजार का खर्चा उठाना पड़ता है. फिटनेस के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं, मोटर मालिक अन्य प्रदेश में जा रहे हैं.

कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि वाहनों में गौ वंश जा रहा हैं, ओवरलोड वाहन किए जा रहे हैं. अवैध चेकपोस्ट हटाए जाए. वैध चेकपोस्ट शुरू होना चाहिए. जुर्माना अधिक होने से भ्रष्टाचार होगा. मैं विधेयक का विरोध करता हूं.

मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने जवाब दिया कि 2 धाराओं में बदलाव किया गया है. देय कर पर 4 प्रतिशत का दर होगा. दूसरे राज्य के वाहनों के देय कर नहीं देने पर 4 गुना किया जाएगा. नियम उल्लंघन करने पर 42 सीटर पर 42 हजार की पेनल्टी लगेगी.

विनय कुशवाहा

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि एक अस्पताल को दस महीने में 50 लाख रुपये की राशि दे दी गई. गुना स्थित भोपाल सिटी अस्पताल एक फर्जी अस्पताल है जिसे ये राशि जारी की गई. फर्जी अस्पताल में फर्जी मरीजों का इलाज किया जा रहा था. फर्जी अस्पताल संचालक राजेश शर्मा मरीजों के नाम से ठग रहे थे यह राशि.

उन्होंने आगे कहा कि ये फर्जी अस्पताल 19 जुलाई 2024 से संचालित हो रहा है. मेरे सवाल लगाए जाने के अगले ही दिन इस मामले में कार्रवाई होना शुरू हो गई. 4 अप्रैल 2025 को संचालक ने लेटर जारी किया कि भोपाल सिटी अस्पताल बंद कर दिया गया है. इसके बावजूद भी इस अस्पताल को दी जा रही थी सहायता राशि.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि अस्पताल बंद होने के बाद 80 हजार, 1.20 लाख और 75 हजार रुपयों का भुगतान किया गया. जिन लोगों की पहचान का इस्तेमाल किया गया, उनके हमें वीडियो मिले हैं. लोगों का कहना है कि ना हम भर्ती हुए, ना हमें इस राशि की सहायता मिली

स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया कि जांच के दौरान गुना में नहीं मिला भोपाल सिटी अस्पताल.

इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि अभी तक हम व्यापम घोटाले की बात करते थे फर्जी डॉक्टरों की बात करते थे लेकिन यह उदाहरण है कि फर्जी डॉक्टरों के साथ-साथ आप भाजपा सरकार फर्जी अस्पताल भी बना रही है. गुना सीएमएचओ, स्वास्थ्य अधिकारियों और फर्जी अस्पताल के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं.

विनय कुशवाहा

स्वीकृति से अधिक खनन के मामले में 443 करोड़ की वसूली को लेकर विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने कहा कि थोड़ी देरी में सभी सवालों का जवाब दूंगा

विनय कुशवाहा

ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा शुरू हुई

विनय कुशवाहा

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सदन में श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अच्छे नेता थे. उन्होंने देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई. इसके साथ ही उत्तराखंड हादसे में मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी गई.

विनय कुशवाहा

कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में बेरोजगारी के मुद्दे पर खाकी कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया

Exit mobile version