Vistaar NEWS

मध्‍य प्रदेश स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, 3 प्रतिशत DA का हो सकता है ऐलान

Dearness Allowance Symbolic Image

महंगाई भत्ता सांकेतिक तस्‍वीर

MP News: भोपाल में आयोजित होने वाले मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बड़ा ऐलान हो सकता है. प्रदेश के कर्मचारियों को इस मौके पर बड़ी सौगातें मिलने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक इस आयोजन में कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए और चार महीने का एरियर दिया जा सकता है. प्रदेश में अभी कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है.

प्रदेश के करीब साढ़े सात लाख कर्मचारियों को सरकार 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का तोहफा दे सकती है. इसकी घोषणा एक नवंबर को प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर होने की पूरी संभावना है. नया डीए 1 जुलाई 2025 से प्रभावी माना जाएगा, जबकि नवंबर माह का वेतन जो दिसंबर में जारी होगा, उसमें इसे जोड़ा जाएगा.

चार महीने का एरियर भी देने की योजना

सरकार जुलाई से अक्टूबर तक के चार महीने का एरियर भी कर्मचारियों को देने की तैयारी में है. अनुमान है कि इस फैसले से प्रदेश सरकार पर हर महीने लगभग 125 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा, जबकि एरियर समेत कुल खर्च करीब 600 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. यह एरियर दिसंबर से मार्च के बीच चार किस्तों में दिए जाने की संभावना है.

ये भी पढे़ं- उमा भारती ने शुरू किया डेढ़ साल का गौ संवर्धन अभियान, बोलीं- लाडली बहनों को राशि के साथ मिले एक दुधारू गाय

प्रदेश के कर्मचारियों को मिल रहा 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता

वर्तमान में प्रदेश के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. पहले यह दर 52 प्रतिशत थी, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 27 मई को 3 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया था. वह बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू की गई थी और जून से उसका भुगतान शुरू हुआ था. उस समय बढ़े हुए डीए का एरियर पांच बराबर किश्तों में कर्मचारियों को दिया गया था.

Exit mobile version