Vistaar NEWS

MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल के कर्मचारी अब नहीं कर पाएंगे विरोध और प्रदर्शन, विभाग ने HC में याचिका लगाते हुए लगाया एस्मा

File Photo

File Photo

MP News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कर्मचारी अब विरोध और प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. विभाग ने हाई कोर्ट में याचिका लगाते हुए एस्मा(ESMA) लगा दिया है. एस्मा एक फरवरी से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. एस्मा लगाने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल के शिक्षक और कर्मचारी परीक्षा ड्यूटी से नहीं बच पाएंगे.

ड्यूटी से मना करना कानून में उल्लंघन में आएगा

एस्मा यानी अति आवश्यक सेवा घोषित होने के बाद कार्य में बाधा डालना, ड्यूटी से मना करना कानून के उल्लंघन में आएगा. कर्मचारियों को परीक्षा से जुड़ा हुआ प्रबंधन, मूल्यांकन और अन्य जिम्मेदारी अनिवार्य रहेगी.

SIR सर्वे का काम कर रहे 50 हजार से ज्यादा टीचर

बोर्ड परीक्षाएं 7 और 11 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. प्रदेश भर के 50 हजार से ज्यादा शिक्षक SIR के सर्वे में हैं. शुरुआत में बोर्ड के शिक्षकों को सर्वे मुक्त रखने को लेकर बात कही गई थी, लेकिन धीरे-धीरे बोर्ड के ज्यादातर शिक्षक SIR के काम में लगे हुए हैं और इसके चलते स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप है. इसलिए आगामी परीक्षा को देखते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी एस्मा लगाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दी है, जिससे कि एग्जाम के दौरान कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढे़ं: MP News: रतलाम में महिला के लिए मसीहा बनी GRP, ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला पैर, जवानों की सूझबूझ ने बचाई जान, Video

Exit mobile version