Bhopal News: भोपाल की चौड़ी सड़कों पर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि शाम होते-होते ये सड़कें गलियों में तब्दील हो जाती हैं, जिससे लोगों को पैदल चलने और वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़कों पर अतिक्रमण साफ तौर पर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते चौड़ी सड़कें सिकुड़कर संकरी गलियों जैसी दिखाई देने लगती हैं. इसका सीधा असर आम लोगों की आवाजाही और ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ रहा है.
चौड़ी सड़के गलियों में बदल जाती है
शहर में सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम समय-समय पर कार्रवाई करता है. इसके बावजूद भी भोपाल की चौड़ी-चौड़ी सड़कें गलियों के जैसी नजर आती हैं. भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में वैसे तो सड़कें काफी चौड़ी हैं, लेकिन दोपहर होते-होते यही सड़कें गलियों के समान दिखाई देने लगती हैं. इससे न सिर्फ लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है, बल्कि ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन जाती है. सुबह जिस सड़क की चौड़ाई करीब 32 कदम थी, वही सड़क दोपहर होते-होते महज 12 कदम की रह गई. इसका सबसे बड़ा कारण सड़कों पर चार पहिया वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और ई-रिक्शा की पार्किंग है. इन कारणों से सड़कों पर चलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बचती और चौड़ी सड़कें छोटी-छोटी गलियों में तब्दील हो जाती हैं.
न्यू मार्केट इलाके में अतिक्रमण सबसे ज्यादा
यह हाल तो भोपाल की मुख्य सड़कों का है. न्यू मार्केट के अंदर की तस्वीर भी कुछ ऐसी ही दिखाई देती है. नगर निगम ने अतिक्रमण रोकने के लिए येलो, रेड और ऑरेंज लाइन खींचने जैसी तमाम कोशिशें की हैं. इसके बावजूद न्यू मार्केट की बाजारों में अतिक्रमण साफ नजर आता है. यहां यह अतिक्रमण स्थानीय दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है, जिसके चलते बड़ी और चौड़ी सड़कें छोटी गलियों में तब्दील हो गई हैं. दुकानदार और व्यापारी सड़कों पर ही दुकानें लगा लेते हैं, जिससे लोगों को चलने-फिरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम कर रहा प्रयास
हालांकि नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कोशिश करता है. समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी देखने को मिलती है. जिस तरह पुराने भोपाल में अतिक्रमण काफी बढ़ चुका था और वहां की चौड़ी सड़कें गलियों में तब्दील हो गई थीं, उस क्षेत्र में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई भी की गई. नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम की टीमें लगातार काम कर रही हैं, इसके बावजूद अतिक्रमण फिर से देखने को मिल जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जागरूक बनें और सरकारी सड़कों पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा या अवैध दुकान न लगाएं, ताकि आम जनता को परेशानी न हो.
मल्टी लेवल पार्किंग के बाद भी सड़कों पर वाहन
किशन सूर्यवंशी का कहना है कि भोपाल में मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था होने के बावजूद भी सड़कों पर अतिक्रमण देखने को मिल रहा है. सड़कों पर खड़े वाहनों की वजह से चौड़ी सड़कें भी छोटी गलियों में तब्दील हो जाती हैं. अब देखना यह होगा कि नगर निगम की कार्रवाई सिर्फ चालान तक सीमित रहती है या फिर सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी और प्रभावी कार्रवाई की जाती है.
ये भी पढे़ं- भोपाल में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, पुराने शहर के चौक बाजार में 6 घंटे चला अभियान, 9 ट्रक सामान किया जब्त
