Vistaar NEWS

Ujjain: गोलू शुक्ला के बेटे के बाद अब महाकाल मंदिर में फिर नियमों का उल्लंघन, गर्भगृह के अंदर दिखाई दिए कथा वाचक पुंडरीक गोस्वामी

Storyteller Pundarik Goswami was also seen inside the sanctum sanctorum of Mahakal temple.

कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी भी महाकाल मंदिर के गर्भगृह के अंदर दिखाई दिए.

Ujjain News: बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला के प्रवेश को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है. अब एक बार फिर महाकाल मंदिर में नियमों का उल्लंघन देखा गया. अब कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी भी गर्भगृह के अंदर दिखाई दिए. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वहीं इस दौरान मंदिर के पदाधिकारी भी रहे.

मंदिर के प्रशासनिक अधिकारियों के अलग-अलग बयान

बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में एक बार फिर नियमों का उल्लंघन दिखाई दिया. घटना सुबह साढ़े 8 बजे की है. गर्भगृह के अंदर कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी 2 अन्य लोगों के साथ पूजा करते नजर आए. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिस वक्त पुंडरीक गोस्वामी गर्भगृह के अंदर थे, उस समय मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और सुरक्षा प्रभारी जयंत सिंह राठौर भी मौजूद थे.

वहीं घटना को लेकर मंदिर प्रशासन के अधिकारियों का अलग-अलग बयान सामने आया है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि संत होने के नाते उन्हें अंदर आने की परमिशन दी गई थी. जबकि कुछ इसके बारे में जानकारी ना होने की बात कर रहे हैं. विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष के गर्भगृह में प्रवेश करने का विवाद अभी थमा नहीं था कि अब गर्भगृह में नियमों के उल्लंघन को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है लेकिन फिर भी बार-बार नियमों का उल्लंघन देखने को मिलता है.

ये भी पढे़ं: MP News: ‘2005 के बाद भर्ती कर्मचारियों को NPS के तहत लाया गया, OPS पर कोई प्रस्ताव नहीं’, कांग्रेस के सवाल पर जगदीश देवड़ा का जवाब

कर्मचारियों के रोकने पर धमकाया

इंदौर विधानसभा क्रमांक-3 से BJP विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा 20 जुलाई की रात उज्जैन पहुंची थी. तड़के ढाई बजे BJP विधायक महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उनके साथ बेटा रूद्राक्ष भी था. वे भस्मारती में शामिल होने के लिए मंदिर पहुंचे थे. आरोप है कि इसी दौरान रूद्राक्ष ने मंदिर के गर्भगृह में जाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें रोका. जब BJP विधायक के बेटे को अंदर जाने को नहीं मिला तो उन्होंने कर्मचारियों को धमकाया था.

Exit mobile version