Vistaar NEWS

लैंड घोटाला मामला: MLA संजय पाठक के खिलाफ EOW की जांच शुरू, सहारा ग्रुप की 1000 करोड़ की जमीन 90 करोड़ में खरीदने का आरोप

EOW started investigation against Sanjay Pathak in land scam case

जमीन घोटाला मामले में संजय पाठक के खिलाफ EOW ने शुरू की जांच

MP News: कटनी जिले के विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी विधायक संजय पाठक (Sanjay Pathak) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने पाठक पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संजय पाठक ने सहारा ग्रुप की जमीन को कौड़ियों के भाव खरीद लिया. इस मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है.

‘प्रदेश के 3 शहरों में खरीदी गई जमीन’

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने विधायक संजय पाठक पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि संजय पाठक की कंपनियों ने सहारा ग्रुप की जमीनों को कौड़ियों के भाव में खरीदा. प्रदेश के 3 शहरों भोपाल, जबलपुर और कटनी में जमीनें खरीदी गईं. करीब 1000 करोड़ रुपये की जमीन को 90 करोड़ में खरीदा गया.

उन्होंने आगे कहा कि जमीनों की रजिस्ट्री करवाने में स्टांप ड्यूटी की चोरी की गई. तीनों शहरों में सहारा सिटी बनाने के लिए रहवासी जमीन के तहत रजिस्ट्री कराई गई थी. पाठक ने एग्रीकल्चर लैंड में रजिस्ट्री कराई.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, प्रदेश के इन 17 शहरों में होगी शराबबंदी

‘सहारा सिटी’ बनाने के लिए खरीदी गई थी जमीन

सहारा इंडिया रियल स्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग कॉर्पोरेशन इन्वेस्टमेंट ग्रुप ने देश भर के निवेशकों से पैसे जुटाए थे. इन पैसों से देश के अलग-अलग शहरों में जमीन खरीदी थी. इस जमीन पर सहारा ग्रुप को ‘सहारा सिटी’ नाम से रहवासी कॉलोनी बनाना था. ऐसा हो नहीं पाया.

निवेशकों से लिया गया पैसे ग्रुप ने कहीं और इन्वेस्ट कर दिया. जिन निवेशकों ने सहारा को पैसे दिए थे उनका पैसा डूब गया. इससे उन्हें नुकसान हुआ. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. जहां कोर्ट ने प्रॉपर्टी बेचने की अनुमति इस शर्त पर दी थी कि जमीनें बेचने के बाद मिलने वाले पैसे खरीदार द्वारा सेबी-सहारा रिफंड खाता में जमा किए जाएंगे.

Exit mobile version