MP News: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) का परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है. चेयरमैन संजय शुक्ला की स्वीकृति के बाद इसे ईएसबी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया. इस कैलेंडर के जारी होने से प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, जो लंबे समय से भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) का परीक्षा कैलेंडर भी तैयार हो चुका है. जानकारी के मुताबिक पीएससी कैलेंडर को भी जारी कर दिया गया है.
कैलेंडर के हिसाब से ऐसे रहेगा शेड्यूल
ईएसबी के जारी कैलेंडर के अनुसार ग्रुप वन सब ग्रुप-2 की परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी. डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन स्किल डेवलपमेंट की परीक्षा 18 फरवरी को प्रस्तावित है. ग्रुप-5 स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा फरवरी 2026 में होगी. इसके बाद जेल प्रहरी और क्षेत्र रक्षक की परीक्षा मार्च 2026 में कराई जाएगी. हॉस्पिटल असिस्टेंट ग्रेड-4 की परीक्षा भी मार्च 2026 में आयोजित होगी. ग्रुप-2 सब ग्रुप-चार्ट और ग्रुप-3 सब इंजीनियर की परीक्षा अप्रैल माह में होगी. ग्रुप-2 सब ग्रुप-2 की परीक्षा मई में आयोजित किए जाने की योजना है. ग्रुप-4 असिस्टेंट नोट-3 की परीक्षा सितंबर में रखी गई है. अक्टूबर माह में ग्रुप-1 सब ग्रुप-1 और ग्रुप-2 सब ग्रुप-2 के साथ ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.
एंट्रेंस परीक्षाओं का ऐसा रहेगा शेड्यूल
इसके अलावा एंट्रेंस परीक्षाओं में एनिमल हसबेंड्री एंड डेयरी की परीक्षा मई 2026 में होगी. एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट मई में, पी नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट जून में, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग जून में और प्री एग्रीकल्चर टेस्ट जून में आयोजित किया जाएगा. पात्रता परीक्षाओं के तहत मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई में और प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी. जारी कैलेंडर से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति तय करने में काफी मदद मिलेगी.
ये भी पढे़ं- MP News: विधानसभा के विशेष सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, आज होगी विधायक दल की बैठक
