Vistaar NEWS

MP News: 1 नवंबर से एमपी के 413 नगर निकायों में शुरू होगा फेस अटेंडेंस सिस्टम, इसी आधार पर कर्मचारियों को मिलेगा वेतन

Employees of Madhya Pradesh will now mark their attendance with their faces

मध्य प्रदेश के कर्मचारी अब चेहरे से हाजिरी लगाएंगे

MP Employees Attendance System: मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की अटेंडेंस को लेकर एक खबर सामने आई है. जहां प्रदेश सरकार ने सभी 413 नगर निकायों में फेस अटेंडेंस सिस्टम (Face Attendance System) लागू करने का ऐलान किया है. 1 नवंबर से शुरू हो रही इस नई व्यवस्था में अधिकारी और कर्मचारी अपनी उपस्थिति फेस स्कैनिंग तकनीक या मोबाइल ऐप के जरिए दर्ज करेंगे. वहीं नगरीय निकायों में भविष्य में कर्मचारियों को वेतन इसी फेस आधारित अटेंडेंस के आधार पर दिए जाएंगे.

1 नवम्बर से लागू होगा फेस अटेंडेंस सिस्टम

नगरीय विकास और आवास विभाग के कमिश्नर संकेत भोंडवे ने बताया कि प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में फेस अटेंडेंस सिस्टम (Face-Based Attendance) लागू किया जा रहा है. यह नई व्यवस्था प्रदेश में 1 नवम्बर से सभी नगरीय निकायों में अनिवार्य रूप से लागू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यह पहल कर्मचारियों की उपस्थिति प्रक्रिया को अधिक सुगम, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़ें-मध्‍य प्रदेश स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, 3 प्रतिशत DA का हो सकता है ऐलान

वेतन फेस अटेंडेंस सिस्टम के आधार पर दिए जाएंगे

विभाग ने बताया कि नगरीय निकायों में भविष्य में कर्मचारियों को उनके वेतन इसी फेस अटेंडेंस सिस्टम के आधार पर दिए जाएंगे. बता दें कि अभी तक प्रदेश में एक लाख 35 हजार से अधिक नगरीय निकाय कर्मचारियों ने इस सिस्टम में अपना पंजीयन पूरा करा लिया है.

नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा यह योजना बनाया जा रहा है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में यह व्यवस्था सही तरीके से काम करे और कर्मचारियों को हो रहे तकनीकी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जा सके. वहीं कर्मचारियों को आवश्यक तकनीकी सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाए.

Exit mobile version