Vistaar NEWS

Fact Check: राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाला BJP कार्यकर्ता? जानें वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई

bjp worker viral post

बीजेपी कार्यकर्ता वायरल पोस्ट

Fact Check: बिहार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं. इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. इस यात्रा से जुड़ी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाला बताया जा रहा है. इसके साथ ही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो भी पोस्ट कर रहे हैं. अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक और अपशब्दों का उपयोग किया गया. इस मामले में एक बीजेपी कार्यकर्ता मोहम्मद रिजवी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि इसी ने प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे हैं. गले में बीजेपी का पटका डाले फोटो वायरल हो रहा है. इसके अलावा एक और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसके साथ कृषि मंत्री भी दिखाई दे रहे हैं.

कई नेताओं ने रिजवी की फोटो पोस्ट की

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बीजेपी कार्यकर्ता मोहम्मद रिजवी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने ही कार्यकर्ता से अपने ही प्रधानमंत्री को मां की गाली दिलवाकर मां के सम्मान में छाती कूटने वाले भाजपाइयों को देखकर कैसा लगता है? इसके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य अर्चना एक्स पर लिखा कि बिहार के दरभंगा में PM मोदी जी के लिए घटिया भाषा का प्रयोग करने वाला व्यक्ति मोहम्मद रिजवी भाजपा कार्यकर्ता है? जिलाध्यक्ष सहित भाजपा के नेताओं की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस बात को देश की जनता के सामने स्पष्ट करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: MP Monsoon: प्रदेश में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 12 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट, अब तक 36.5 इंच बारिश हुई

‘कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची है’

जिस बीजेपी कार्यकर्ता नेक मोहम्मद रिजवी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. रिजवी ने पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने मेरी फोटो मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से निकालकर करके वायरल की है. मेरे खिलाफ साजिश रची है. मुझे पीएम मोदी जी पर गाली देने वाला बताया जा रहा है. मुझे जितने भी लोगों वायरल स्क्रीनशॉट मिले हैं, मैंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.’

गाली देने वाला शख्स दरभंगा से गिरफ्तार

राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री को मां की गाली देने वाले शख्स मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह जीप ड्राइवर है. दरभंगा SSP ने इस बात की पुष्टि भी की है. आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. यात्रा के लिए मंच तैयार करवाने वाले कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने माफी मांग ली है. इसी मंच से पीएम के लिए अपशब्द कहे गए थे.

Exit mobile version