Indore: इंदौर में धर्म छिपाकर युवती से दोस्ती और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि फैजान नाम के एक युवक ने पहले तो राहुल बनकर दोस्ती की और फिर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी युवती पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. वहीं आरोपी की धमकी से तंग आकर युवती ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
खंडवा निवासी 28 साल की युवती ने इंदौर की खजराना पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है. युवती ने पुलिस को बताया कि फैजान नाम के एक युवक ने साल 2018 में खुद को राहुल बताकर फेसबुक पर दोस्ती की थी. साल 2020 में युवती जब रक्षाबंधन में अपने नाना-नानी से मिलने इंदौर आई तो फैजान से उसकी मुलाकात हुई. युवती का आरोप है कि फैजान ने धोखे से एक होटल में बुलाकर जबरदस्ती संबंध बनाए. इसके बाद आरोपी ने कई बार युवती को अलग-अलग जगह बुलाकर रेप किया. युवती का कहना है कि आरोपी फैजान कई महीनों से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है.
ये भी पढ़ें: विजय शाह के विवादित बयान का HC ने संज्ञान लिया, DGP को दिए निर्देश, कहा- 4 घंटे में मंत्री पर FIR दर्ज हो
आरोपी ने खंडवा पहुंचकर युवती से मारपीट की
पीड़िता ने बताया कि 7 मई को भी आरोपी फैजान ने मिलने के लिए इंदौर बुलाया था. जब पीड़िता इंदौर नहीं गई तो आरोपी खुद खंडवा पहुंच गया और रास्ते में रोककर युवती के साथ मारपीट करने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवती को आरोपी से बचाया. इसके बाद युवती ने सारी बात अपने घरवालों को बताई. जिसके बाद परिजनों के साथ मिलकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज की. फिलहाल पुलिस ने रेप समेत अन्य धाराओं में आरोपी फैजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
