Vistaar NEWS

MP News: पिता-बेटे ने मिलकर अदालत के खाते में सेंध लगाई, मोबाइल नंबर के जरिए निकाल लिए 64 लाख

Symbolic Picture

सांकेतक तस्वीर.

MP News: मध्य प्रदेश में पिता-बेटे ने मिलकर इंदौर जिला अदालत के एकाउंट से 64 लाख रुपये निकाल लिए. MP पुलिस ने गुजरात के रहने वाले साहिल रंगरेज(26) और उसके पिता साजिद सत्तार (57) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अदालत के बैंक खाते से जुड़ा एक नंबर रिचार्ज ना होने के कारण निष्क्रिय कर दिया गया था. इसके 2 साल बाद साजिद को वो मोबाइल नंबर अलॉट हो गया. इसके बाद मोबाइल नंबर पर जिला अदालत के खाते से जुड़े लेने-देन के अलर्ट आने लगे. इसके बाद पिता-बेटे ने मिलकर धोखाधड़ी करके 64 लाख 5 हजार रुपये निकाल लिए.

IT एक्सपर्ट बेटे को पिता ने दी थी जानकारी

पुलिस ने बताया कि जिला अदालत के खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर गुजरात के रहने वाले साजिद सत्तार को मिल गया था. जब मोबाइल नंबर पर अदालत के एकाउंट से जुड़े मैसेज आने लगे तो साजिद ने ये बात IT एक्सपर्ट अपने बेटे साहिल रंगरेज को बताई. दोनों ने मिलकर मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट के लिए पासवर्ड हासिल कर लिया. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे करके अदालत के अकाउंट से 64 लाख 5 हजार रुपये निकाल लिए.

ठगी के पैसे से ऑनलाइन विदेश यात्राएं की

मामले में इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया आरोपी पिता और बेटे ने अदालत के एकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकाले हैं. उन्होंने अदालत के पैसों से मोबाइल फोन खरीदने और महंगी कार बुक कराने के साथ ही विदेश यात्राओं, इलाज और पुराने फ्लैट की मरम्मत पर खर्च किया.

17 जून को हुई दोनों की गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक अतिरिक्त जिला जज (ADJ) की अदालत के बैंक खाते से 5 जून से 11 जून तक धोखाधड़ी करके 64 लाख 5 हजार रुये निकाले गए थे. इसको लेकर FIR दर्ज की गई थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पिता-बेटे को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में स्ट्रीट डॉग और सतना में बछड़े को कार से कुचला; दोनों ने दम तोड़ा, CCTV फुटेज सामने आया

Exit mobile version