Vistaar NEWS

MP में ‘सोनम’ का खौफ! कहीं पत्नी के लापता होने से डरा पति तो कहीं SP से कहा- साहब बचाओ, वरना अगले ‘राजा रघुवंशी’ होंगे हम

sonam_ka_khauf

'सोनम' का खौफ

MP News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस के खुलासे के बाद प्रदेश के पुरुषों में ‘सोनम’ का खौफ हो गया है. कुछ दिनों पहले पुलिस अधिकारियों के पास ‘नीले ड्रम’ को लेकर पुरुष शिकायत करने पहुंच रहे थे. अब अलग-अलग जिलों में पुरुष एक बार फिर डरकर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. जानें दोनों मामले-

साहब हमे बचाओ, वरना अगले ‘राजा रघुवंशी’ होंगे हम

पहला मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया है. छतरपुर के नौगांव में रहने वाले लकी विकास पटेरिया ने थाने में आवेदन देकर एक युवती से अपने आप को बचाने की अपील की है. लकी का दावा है कि जिस युवती से वह इंस्टाग्राम पर मिला और दोस्ती हुई उस युवती का पहले से ही पति है.

लकी का कहना है जब वह शादीशुदा है तो वह उससे कैसे शादी कर सकता है. साथ ही लकी ने युवती पर आरोप लगाए हैं कि वह एक ब्लेकमेलर है, जो लोगों को फसाकर रुपए वसूलती है.

युवती ने दिया आवेदन

वहीं, दूसरी तरफ लकी ने जिस युवती पर आरोप लगाया है उसने भी लकी के खिलाफ SP ऑफिस में आवेदन दिया है. नौगांव की यूट्यूबर युवती ने आवेदन में कहा है कि लकी विकास पटेरिया ने उससे शादी कर उसका शारीरिक शोषण किया ,लेकिन अब वह उसे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है.

ये भी पढ़ें- आधी रात को प्रेमिका के घर के बाहर पहुंचा प्रेमी, पेट्रोल डालकर लगा ली खुद को आग, बुरी तरह झुलसा

पत्नी के लापता होने से डरा पति

दूसरा मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से सामने आया है. यहां एक पति अपनी पत्नी के गायब होने के बाद डरकर SP ऑफिस पहुंच गया. पति ने गुहार लगाते हुए कहा कि जिस तरह से देश में माहौल खराब है उससे उसे भी डर है. अब वह अपनी पत्नी से कुछ भी नहीं कहना चाहता है. अगर उसकी पत्नी उसके साथ नहीं भी रहना चाहती तो उसे इस बात का कोई दुख नहीं है. लेकिन वह यह चाहता है कि एक बार उसकी पत्नी ये सारी बातें साफ जरूर कर दे, जिससे उसके दो बेटों के भरण पोषण के आगे की वह तैयारी कर सके.

ये भी पढ़ें- MP में आसमान से बरसा कहर, 10 लोगों की मौत, कई हुए घायल

Exit mobile version