MP News: रतलाम जिले के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद बड़ी संख्या में विधायक के समर्थक जुटे. पुलिस ने भारी पुलिस बल तैनात किया था. सूचना मिली थी कि रतलाम में 4 राज्यों से समर्थक प्रदर्शनकारी आने वाले हैं. इसे लेकर दूसरे जिलों की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि बाहर से आने वाले कोई जिले में प्रवेश न कर पाए.
पुलिस ने विधायक को हिरासत में क्यों लिया?
कमलेश्वर डोडियार ने जिले की बंजली हवाई पट्टी के पास प्रदर्शन करने वाले थे. अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन के लिए विधायक बैठे हुए थे. प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही पुलिस ने विधायक को हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने इस आंदोलन और प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी थी. इसी कारण पुलिस ने डोडियार को हिरासत में लिया.
डॉक्टर के साथ हुआ था विवाद
कुछ दिनों पहले सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार रतलाम जिला अस्पताल गए थे. जहां उनकी डॉक्टर राठौर के साथ बहस हो गई. बहस बढ़ती गई और विवाद की शक्ल ले लिया. विधायक ने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि उनके साथ गाली-गलौज की गई है. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: उज्जैन के Digital Arrest मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, रामकृष्ण आश्रम के स्वामी से हुई थी 71 लाख रुपये की ठगी
जिला कलेक्टर पर दिए थे विवादित बयान
विधायक के प्रदर्शन और आंदोलन की बात सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कलेक्टर और एसपी ऑफिस की 100 मीटर की परिधि में प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी थी. इसे लेकर डोडियार ने कहा था कि कलेक्टर तेरे हिसाब जिला नहीं चलेगा. कानून के हिसाब से चलेगा.