Vistaar NEWS

MP News: सीधी में ब्राह्मण समुदाय पर टिप्पणी करने वाली महिला कॉन्स्टेबल सस्पेंड, वीडियो वायरल होने पर बढ़ा था विवाद

Female constable accused of commenting on Brahmin community suspended.

ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करने वाली आरोपी महिला कॉन्स्टेबल सस्पेंड.

MP News: मध्य प्रदेश के सीधी में ब्राह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला कॉन्स्टेबल अंजू देवी जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने तत्काल प्रभाव से अंजू देवी को निलंबित कर दिया है. महिला कॉन्स्टेबल पर ड्यूटी के दौरान पुलिस वर्दी में अमर्यादित व्यवहार करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है.

महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो हुआ था वायरल

पूरा मामला 24 अक्टूबर का है. सीधी जिले के एक स्कूल में गायिका शहनाज अख्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां महिला कॉन्स्टेबल अंजू देवी जायसवाल की भी ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान अंजू देवी ने ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

वीडियो वायरल होने पर ब्राह्मण समाज ने जताई नाराजगी

वहीं वीडिया वायरल होने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने नाराजगी जताई थी और आरोपी महिला कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक ने जांच करवाई थी. जांच में महिला को दोषी माना गया, इसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से कॉन्स्टेबल अंजू देवी जायसवाल को सस्पेंड कर दिया.

SP ने आदेश जारी किया

महिला कॉन्स्टेबल अंजू देवी जायसवाल को सस्पेंड करने को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने आदेश जारी किया है. एसपी ने अपने आदेश में महिला कॉन्स्टेबल द्वारा पुलिस की छवि धूमिल करने की बात कही है. इसमें बताया गया है कि कॉन्स्टेबल अंजू देवी जायसवाल ने पुलिस की वर्दी पहनकर अमर्यादित व्यवहार किया है. निलंबर के दौरान अंजू देवी का मुख्यालय रक्षित केंद्र, सीधी निर्धारित किया गया है.

ये भी पढे़ं: MP की इंटरनेशनल मार्शल आर्ट प्लेयर रोहिणी कलम ने की खुदकुशी, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

Exit mobile version