Vistaar NEWS

MP News: ‘दूसरी महिला से संबंध हैं, कार खरीद कर मुझसे किस्त दिलवाना चाहता है’, प्रोफेसर ने अपने पति पर लगाया मारपीट का आरोप

File Photo

File Photo

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में महिला प्रोफेसर ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रोफेसर का कहना है कि पति का दूसरी महिला से संबंध है. पति दूसरी महिला का खर्च भी उठाते हैं. लोन लेकर कार ली है और मुझसे कहते हैं कि किस्त भरो. साथ ही पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

किस्त भरने से मना किया तो मारपीट की

पूरा मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र के आलोक नगर का है. यहां रहने वाली आरती शर्मा एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर हैं. महिला प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने उनके पति नवदीप के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि महिला प्रोफेसर के पति के दूसरी महिला से आफेयर चल रहा है. इसके चलते पति प्रोफेसर को प्रताड़ित कर रहा है. महिला प्रोफेसर ने बताया कि पति ने किस्तों पर कार ली है. किस्त भरने के लिए कहता है. किस्त ना भरने पर मारपीट की है.

कॉलेज में ही पढ़ाती है दूसरी महिला

आरती शर्मा और नवदीप दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाते थे. दोनों की शादी हुए करीब 10 साल बीत चुके हैं. जानकारी के मुताबिक दूसरी महिला भी इसी कॉलेज में प्रोफेसर है. आरोप है कि नवदीप और दूसरी महिला के बीच कॉलेज में ही दोस्ती हुई थी. इसके बाद नवदीप ने कॉलेज जाना छोड़ दिया और कार की किश्त भरने के लिए अब पत्नी आरती पर दबाव बना रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं महिला प्रोफेसर आरती शर्मा की शिकायत पर कनाड़िया पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मारपीट, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस ने का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भोपाल में पेड़ों की कटाई के मामले में दिल्ली NGT में होगी सुनवाई, पूरे देश के लिए तैयार की जाएगी नीति

Exit mobile version