Indore News: इंदौर में ड्यूटी के दौरान महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता का मामला सामने आया है. ई-रिक्शा में बैठकर झगड़ा कर रही एक महिला को समझााने पहुंची पहुंची ट्रैफिक कॉन्स्टेबल दामिनी पाटिल की से आरोपी महिला ने अभद्रता की और कॉन्सटेबल की वर्दी फाड़ दी. फिलहाल पुलिस ने विवाद करने वाली युवती के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां ई-रिक्शा के किराए को लेकर विवाद हुआ था. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले में आरोपी महिला की पहचान गौरी के रूप में हुई है, जिसके बाद महिला पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है. अभी पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें– MP News: इंदौर विधायक गोलू शुक्ला की बस ने मां-बेटी को मारी टक्कर, हादसे में महिला घायल
किराए को लेकर ई-रिक्शा चालक से की मारपीट
पुलिसकर्मी का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक महिला दूसरी महिला से सड़क पर मारपीट कर रही थी. पुलिसकर्मी ने जब इस मामले में पुछताछ की तो पता लगा कि मामला ई-रिक्शा किराए को लेकर हो रहा है. मामले में ई-रिक्शा चालक महिला ने बताया कि आरोपी महिला गौरी ई-रिक्शा का किराया देने से मना कर रही थी जिसे मांगाने पर उसने विवाद खड़ा कर दिया और मारपीट करने लगी.
समझाने पर महिला पुलिसकर्मी से की अभद्रता
मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मी जब बीच-बचाव किया और महिला को किराया देने के लिए कहा तो आरोपी महिला गौरी पुलिसकर्मी से ही अभद्रता पर उतर आई. महिला आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी. इस दौरान महिला को विवाद में शांत करने के पर आरक्षक की जैकेट भी फट गई.
