Fight Near Deputy CM House: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बंगले के पास 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई. लिंक रोड स्थित शाही दरबार आइसक्रीम पार्लर के बाहर रेस्टोरेंट कर्मचारियों और युवकों के ग्रुप के बीच लाठी-डंडें भी चले. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. घटना रविवार की बताई जा रही है. जिसका वीडियो अब सामने आया है.
रात साढ़े 12 बजे 2 गुट आपस में भिड़े
घटना रविवार और सोमवार के दरमियानी रात की है. जहां शाही दरबार आइसक्रीम पार्लर के संचालक और युवकों के एक ग्रुप में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद आइसक्रीम पार्लर के संचालक, उसक कर्मचारियों और युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मौके पर खड़े किसी व्यक्ति ने घटना का वीडयो बना लिया.
रेस्टोरेंट संचालन संचालक पर हुई कार्रवाई
मारपीट की सूचना मिलने पर नाइट गश्त करने वाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी युवक भाग गए थे. हालांकि पुलिस ने देर रात तक रेस्टोरेंट खोलने को लेकर संचाल के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण बढ़े साइलेंट हार्ट अटैक के केस, IIT इंदौर की स्टडी में खुलासा; थायरॉइड के मामले बढ़े
