Vistaar NEWS

उज्जैन में फिल्म ‘राहु केतु’ का गाना हुआ लॉन्च, सीएम मोहन यादव रहे मौजूद, स्टारकास्ट को दी बधाई

The song from the film Rahu Ketu was launched in Ujjain, and Chief Minister Mohan Yadav extended his congratulations.

फिल्म 'राहु केतु' का गाना उज्जैन में हुआ लॉन्च

Rahu Ketu Movie: कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ की स्टारकास्ट सोमवार को का उज्जैन पहुंची. पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में फिल्म एक गाना लॉन्च किया गया. इस गाने को फेमस रैपर और सिंगर राजा कुमारी ने गाया है. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने स्टार कास्ट को बधाई दी

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ‘राहु केतु’ के गाने के लॉन्चिंग इवेंट में सीएम मोहन यादव शामिल हुए. उन्होंने स्टार कास्ट को बधाई और शुभकामनाएं दीं. संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन की धरती पर हमने कई कार्यक्रम देखे हैं लेकिन ये फिल्म डेस्टिनेशन बन रहा है, अच्छी बात है. हमें उम्मीद है कि कला, साहित्य समेत अन्य क्षेत्रों में उज्जैन प्रगति करें.

वहीं वरुण शर्मा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबा महाकाल की नगरी में आकर सॉन्ग लॉन्च करने का सौभाग्य मिला. ये पूरी टीम के लिए अलग अनुभव है. इसके साथ ही फिल्म स्टारकास्ट ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया.

मेरी खुशी डबल हो गई- शालिनी पांडे

फिल्म राहु केतु की एक्ट्रेस शालिनी पांडे मध्य प्रदेश से हैं. इस इवेंट के बारे में विस्तार न्यूज से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं मध्य प्रदेश की बेटी हूं और आज मेरी खुशी डबल हो गई है कि मेरी फिल्म राहु केतु का बाबा महाकाल की नगरी में प्रमोशन हो रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा फिल्म का प्रमोशन और सॉन्ग लॉन्च किया है और बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है कि मेरी फिल्म सुपरहिट हो. इसी प्रकार बाबा महाकाल का मुझे आशीर्वाद मिलता रहे. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त करती हूं जो भी हमारी फिल्म के प्रमोशन में आए और उन्होंने पूरी टीम का स्वागत वंदन किया.

ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में 25 दिसंबर को होगा ‘मध्य प्रदेश अभ्युदय समिट’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

16 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म राहु केतु 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. ये एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, शालिनी पांडे के साथ-साथ चंकी पांडे और अमित सियाल जैसे बेमिसाल एक्टर भी नजर आएंगे. इसे विपुल विग ने डायरेक्ट किया है.

Exit mobile version