Vistaar NEWS

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज पेश करेंगे बजट, 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा, GYAN पर होगा फोकस

Understand from the graphics who got how much money in the budget

ग्राफिक्स से समझिए बजट में किसे कितनी राशि मिली

MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र आज तीसरा दिन है. आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट (Budget) पेश करेंगे. सुबह 11 बजे प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा. बजट सेशन के दूसरे दिन मध्य प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया गया. मंगलवार यानी 11 मार्च को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बीजेपी विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक के बारे में बताया गया है कि विधायकों को निर्देश दिया गया है कि कार्यवाही के दौरान संयम बरता जाए और सही शब्दों का चयन किया जाए.

बजट से पहले होगी कैबिनेट बैठक

बुधवार को बजट पेश करने से पहले कैबिनेट की जाएगी. इस बैठक में बजट पर सहमति दी जाएगी. बैठक से भी पहले राज्यपाल से सहमति दिलाई जाएगी. इसके लिए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा राजभवन जाएंगे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल से अनुमति लेंगे और उन्हें बजट की एक कॉपी भी सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.52 लाख पहुंची, प्राइमरी सेक्टर का योगदान भी घटा

4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट होगा

मध्य प्रदेश विधानसभा के सदन में बजट पेपरलैस पेश किया जाएगा. सभी विधायकों को टेबलैट दिया जाएगा. बजट की कॉपी इसी टेबलैट से दी जाएगी. वित्त मंत्री 4 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट लगभग 3.65 लाख करोड़ रुपये का था.

GYAN पर होगा फोकस

बजट 2025-26 में GYAN पर फोकस होगा. गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी से जुड़ी योजनाओं की घोषणा की जा सकती है. इस वर्गों से जुड़ी योजनाओं के लिए फंड की घोषणा हो सकती है. इन्हें प्राथमिकता पर रखा जाएगा. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को सौगात दी जा सकती है. जिसमें 14 फीसदी भत्ता बढ़ाया जा सकता है.

Exit mobile version