Baba Bageshwar Dham: छतरपुर(Chhatarpur) जिले में बाबा बागेश्वरधाम में टेंट गिरने से हुए हादसे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पीड़ित परिवार को मदद का ऐलान किया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति को एक दिन का चढ़ावा दान दिया जाएगा. गुरुवार को बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरन से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी. वहीं भगदड़ मचने से 8 लोग घायल हो गए थे.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से किया ऐलान के कल की पूरी चढ़ोतरी मृतक के परिवार को दी जाएगी लेकिन प्राकृतिक आपदा को कौन रोक सकता है.#BageshwarDhamSarkar #bageshwardham #Dhirendrashastri #VistaarNews pic.twitter.com/8ZYmgS1oZv
— Vistaar News (@VistaarNews) July 4, 2025
‘अपने जन्मदिन पर खुश नहीं हूं’
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने बागेश्वरधाम में गुरुवार को हुई घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने जन्मदिन पर खुश नहीं हूं. गुरुवार को हुई घटना से मेरा मन दुखी है. कल प्राकृतिक घटना के कारण हादसा हो गया. प्राकृतिक आपदा को कोई रोक नहीं सकता है. कल जो भी चढ़ोतरी आई है, उसे पीड़ित परिवार को सौंपा जाएगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें ये दुख सहने की क्षमता दें.’
बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे आए थे
छतरपुर में गुरुवार सुबह बाबा बागेश्वरधाम परिसर में बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे गचले गए थे. इस दौरान टेंट गिरने से लोहे का एंगल एक व्यक्ति के सिर पर लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं भगदड़ से 8 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी राजेश कुमार कौशल के रूप में हुई. राजेश कुमार परिवार के साथ कार से बागेश्वरधाम आए थे. तभी ये हादसा हो गया.
