Vistaar NEWS

आज ग्‍वालियर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा में 4500 जवान तैनात, इन रास्‍तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

Amit Shah reacts after top Naxal commander Mandavi Hidma killed before deadline

गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

Gwalior News: हर साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है. इस अवसर पर उनके जन्मस्थान ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. अमित शाह 24 दिसंबर को ग्वालियर पहुंचेंगे. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार वह रात करीब नौ बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से होटल ताज ऊषा किरण पैलेस जाएंगे. 25 दिसंबर को सुबह 11:50 बजे होटल से मेला ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर करीब दो बजे वे विमानतल रवाना होंगे.

गृह मंत्री के आगमन से पहले ग्‍वालियर पहुंचेंगे सीएम माेहन यादव

केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई केंद्रीय और राज्य मंत्री ग्वालियर पहुंचेंगे. बुधवार शाम से लेकर 25 दिसंबर को कार्यक्रम संपन्न होने तक शहर में कई बार वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा, जिसके चलते प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित होगा.

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवायजरी जारी कर दी है. विमानतल, होटल और मेला ग्राउंड के बीच कई मार्गों पर आवश्यकता अनुसार यातायात रोका जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब 4500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे और ऊंची इमारतों पर स्नाइपर भी मौजूद रहेंगे. पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

ट्रैफिक डायवर्जन व प्रतिबंध व्यवस्था

उद्योग और निवेश से जुड़े प्रयासों का होगा लोकार्पण

इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक मंच साझा करेंगे. समिट के दौरान प्रदेश में उद्योग और निवेश से जुड़े प्रयासों का एक मंच से शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा. इसमें करीब 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों, आशय पत्रों और आवंटन पत्रों का वितरण भी शामिल है. आयोजन में करीब एक लाख लोगों की उपस्थिति रहने का अनुमान है, जिनमें ग्वालियर-चंबल अंचल के विभिन्न जिलों से लोग शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं- मुलताई का नाम बदलकर होगा ‘मूलतापी’, बैतूल में नए मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Exit mobile version